एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के नाटू नाटू गाने ने ऑस्कर में पुरस्कार जीतकर भारत का नाम रौशन कर दिया है. पूरे देश में इस गाने की चर्चा खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. वहीं बहुत से फिल्मी सितारे नाटू नाटू गाने पर डांस कर ऑस्कर जीतने का जश्न मना रहे हैं. अब बॉलीवुड के मशहूर डांस और अभिनेता प्रभुदेवा ने भी इस गाने पर जमकर डांस किया है. उन्होंने ग्रुप में इतना शानदार डांस किया है जिसे देखकर आप रामचरण और जूनियर एनटीआर के डांस को भी आप भूल जाएंगे.
फिल्म आरआरआर में नाटू नाटू गाने को इन दोनों अभिनेताओं पर फिल्माया गया है. प्रभुदेवा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह एक ग्रुप के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में उन्हें ब्लैक एंड व्हाइट कलर की शर्ट और ग्रे पैंट में देखा जा सकता है. वहीं उनके साथ और पीछे लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है. इस सभी नाटू नाटू पर शानदार अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर प्रभुदेवा का यह वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें कि 'नाटू नाटू' गाना इस साल के ऑस्कर में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेटेड था. जिस पर जीत हासिल की है. इस हिट डांस नंबर का संगीत एमएम कीरावानी ने दिया है. जबकि इसके लिरिक्स चंद्रबोस ने लिखे हैं. ऑस्कर 2023 की बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की लिस्ट में नाटू नाटू गाने के साथ फिल्म को ‘‘टेल इट लाइक अ वुमन'' से ‘अपलॉज', ‘टॉप गन: मेवरिक' से ‘होल्ड माई हैंड', ‘‘ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर'' से ‘‘लिफ्ट मी अप'' और ‘‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स'' से ‘‘दिस इज ए लाइफ' के साथ नॉमिनेशन मिला था.