रणवीर सिंह के धुरंधर अंदाज से डर गया बाहुबली, अब इस दिन रिलीज होगी प्रभास की द राजा साब

बॉलीवुड में इन दिनों फिल्म 'धुरंधर' को लेकर खूब चर्चा हो रही है। यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. बीते दिनों फिल्म के मेकर्स ने एक वीडियो रिलीज किया था, जिसमें 'धुरंधर' की स्टारकास्ट का लुक देखने को मिला था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रणवीर सिंह के धुरंधर अंदाज से डर गया बाहुबली
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर को रिलीज होगी और रणवीर सिंह के बर्थडे पर इसका फर्स्ट लुक जारी किया गया था, जिससे दर्शकों में उत्साह बढ़ा है.
  • प्रभास की फिल्म द राजा साब की रिलीज़ डेट को धुरंधर के कारण आगे बढ़ाकर जनवरी 2026 कर दिया गया है.
  • धुरंधर में रणवीर सिंह के साथ सारा अली खान, संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे प्रमुख कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में इन दिनों फिल्म 'धुरंधर' को लेकर खूब चर्चा हो रही है। यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. बीते दिनों फिल्म के मेकर्स ने एक वीडियो रिलीज किया था, जिसमें 'धुरंधर' की स्टारकास्ट का लुक देखने को मिला था. अब इस फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. रणवीर सिंह की यह फिल्म अब सोलो रिलीज होगी. दरअसल 5 दिसंबर को साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब बाहुबली ने अपनी फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. 

इस बात की जानकारी CineHub ने दी है. इस हैंडल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया है कि 'धुरंधर' की वजह से 'द राजा साब' की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है. खबरों की मानें तो प्रभास की यह फिल्म अब 9 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. बात करें फिल्म 'धुरंधर' की तो आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म धुरंधर का फर्स्ट लुक रणवीर सिंह के बर्थडे पर हाल ही में रिलीज किया गया था. फर्स्ट लुक को देखकर ही फैंस इस स्पाई थ्रिलर एक्शन ड्रामा को देखने के लिए बेकरार होने लगे हैं. फिल्म के टीजर ने लोगों की बैचेनी और बढा दी है. इस फिल्म में जहां रणवीर सिंह धांसू अवतार में दिखेंगे वहीं कई और बड़े स्टार भी फिल्म में शानदार रोल करने वाले है.

इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ सारा अर्जुन नजर आने वाली हैं. वहीं इनके अलावा फिल्म में और भी कई बड़े स्टार दिखेंगे जिनमें संजय दत्त का नाम काफी ऊपर आ रहा है. फिल्म में संजय दत्त रफ एंड टफ लुक में नजर आएंगे. इसके अलावा आर माधवन भी इस फिल्म में अहम रोल कर रहे हैं. वो फिल्म में एक इंटेलिजेंस अधिकारी का रोल प्ले करते नजर आएंगे. अक्षय खन्ना की बात करें तो कहा जा रहा है कि वो फिल्म में मेन विलेन का रोल प्ले करने जा रहे हैं. टीजर में उन्हें पठानी सूट पहने दिखाया गया है जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि वो आतंकवादी या विदेशी हमलावर का रोल करने जा रहे हैं. वहीं अगर अर्जुन रामपाल की बात करें तो वो सुनहरे दांतों और चश्मे में किसी खास रोल में दिख रहे हैं लेकिन उसे बयां कर पाना मुश्किल है.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: NDA Manifesto पर NDTV Powerplay में Rituraj Sinha का धमाकेदार जवाब!