300 दिन होने के बावजूद ओटीटी पर रुक नहीं रहा प्रभास की सालार का तूफान, जानें क्या है ये मामला

22 दिसंबर 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई प्रभास की फिल्म सालार सीजफायर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद है और 300 दिन से लगातार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छाई हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
300 दिन होने के बावजूद ओटीटी पर रुक नहीं रहा प्रभास की सालार का तूफान
नई दिल्ली:

साउथ सुपरस्टार प्रभास को भले ही आदिपुरुष की असफलता झेलनी पड़ी हो, लेकिन उनकी फिल्म सालार सीजफायर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर गजब की ट्रेंड कर रही है और लगातार 300 दिनों से छाई हुई है. इस फिल्म में प्रभास के अलावा, श्रेया रेड्डी, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन जैसे सितारे भी हैं. ये  फिल्म 22 दिसंबर 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी और इसी साल ओटीटी प्लेटफॉर्म disney+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई और पिछले 300 दिनों से लगातार फिल्म ट्रेंड कर रही है. 

नहीं कम हो रही प्रभास के सालार की आंधी 

इंस्टाग्राम पर hombalefilms नाम से बने पेज पर प्रभास की फिल्म सालार का एक पोस्ट शेयर किया गया है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए बताया गया है कि सालार सीज फायर ने स्क्रीन पर राज करना जारी रखा हैं. लॉन्च के बाद से 300 दिनों तक disney+ हॉटस्टार पर लगातार ये फिल्म ट्रेंड हो रही है. बता दें कि disney+ हॉटस्टार पर सालार का हिंदी वर्जन अवेलेबल है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है और प्रभास की इस फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. 

Advertisement

ऐसी है सालार की कहानी 

सालार की कहानी देवा यानी कि प्रभास और रुद्र यानी कि पृथ्वीराज सुकुमारन की दोस्ती पर आधारित है. दोनों की दोस्ती इतनी पक्की होती है कि अगर कोई टेढ़ी आंख भी करता तो यह मरने-मारने पर उतारू हो जाते, लेकिन बचपन में ही इन्हें एक दूसरे से जुदा हो जाना पड़ता है. अपने बेटे की जान बचाने के लिए ईश्वरी राव को एक जगह से दूसरी जगह पर डर और छिपकर रहना पड़ता है. इसके बाद कहानी में लीप आता है, 2017 में आद्या यानी कि श्रुति हासन का खानकार समुदाय के लोग अपहरण कर लेते हैं.

Advertisement

आद्या की सुरक्षा की जिम्मेदारी देवा को सौंपी जाती है. हालांकि, देवा की मां ने उसे कभी हथियार न उठाने की कसम दी है, मगर जब आद्या पर हमला होता है तब वह अपने बेटे को कसम से आजाद कर देती हैं. दूसरी तरफ खानकार समुदाय में सत्ता को लेकर जंग छिड़ जाती है, राजनीति और षड्यंत्र के चलते रूद्र को खानकार के राजा का बेटा होने के बावजूद वह सम्मान और पद नहीं मिल पाता. इसी पर इस फिल्म की कहानी आधारित है. सालार के पहले पार्ट में हैरतअंगेज एक्शन देखने को मिलता हैं और मजेदार ट्विस्ट एंड टर्न है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan: हरकतों से बाज क्यों नहीं आता पाकिस्तान? | NDTV Election Cafe