सलमान खान और आमिर खान की टेंशन बढ़ाने आए प्रभास, बॉक्स ऑफिस पर साथ में रिलीज होगी फिल्म

सलमान खान और आमिर खान की फिल्म अंदाज अपना अपना जल्द सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने वाली है. उनकी यह कॉमेडी फिल्म 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान और आमिर खान की टेंशन बढ़ाने आए प्रभास
नई दिल्ली:

सलमान खान और आमिर खान की फिल्म अंदाज अपना अपना जल्द सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने वाली है. उनकी यह कॉमेडी फिल्म 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म की री रिलीज को लेकर सलमान खान और आमिर खान के फैंस काफी एक्साइटेड हैं, लेकिन इन दोनों सुपरस्टार की मुश्किलें बढ़ाने बॉक्स ऑफिस पर साउथ की सबसे बड़ा सुपरस्टार आने वाला है. इस सुपरस्टार का नाम प्रभास है, जिनकी भी एक पुरानी फिल्म सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पैन-इंडिया सुपरस्टार प्रभास की फिल्म वर्षम सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.वर्षम पहली बार सिनेमाघरों में साल 2004 में रिलीज हुई थी. जिसे बॉक्स ऑफिस पर खूब पसंद किया गया था. इस रोमांटिक एक्शन ड्रामा ने प्रभास के करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ दिया और आज भी उनके प्रशंसक इसे पसंद करते हैं. अब यह फिल्म 23 मई, 2025 को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. 

Advertisement

वर्षम में तृषा कृष्णन मुख्य भूमिका में हैं और इसका निर्देशन दिवंगत शोभन ने किया था. इस फिल्म का निर्माण एमएस राजू ने किया था और इसमें देवी श्री प्रसाद द्वारा रचित एक लोकप्रिय साउंडट्रैक है. इसके री रिलीज़ होने से पुराने प्रशंसकों की यादें ताज़ा होने और नई पीढ़ी को प्रभास के पुराने काम का स्वाद चखने का मौका मिलने की उम्मीद है. आने वाली फिल्मों और सरप्राइज के साथ, प्रभास की रफ़्तार धीमी होने का कोई संकेत नहीं है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Full Speech: Operation Sindoor भारत का New Normal है - पीएम मोदी | India Pakistan Tension
Topics mentioned in this article