फिल्मी सितारे इन दिनों दो अलग अलग प्लेटफॉर्म्स पर छाए रहते हैं. एक प्लेटफॉर्म है सोशल मीडिया और दूसरा प्लेटफॉर्म है थियेटर या ओटीटी. अधिकांश फिल्म स्टार्स ऐसे हैं, जिनकी सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. लेकिन जब बात फिल्म देखने की आती है तो फैन्स सिनेमा घरों से कन्नी काट लेते हैं. ऐसे में हीरो या हीरोइन से अक्सर ये सवाल होता है कि जब उनकी फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर लाखों में है तो फिल्म क्यों नहीं चल रही. सलमान खान के साथ काम कर चुकी एक हीरोइन का दर्द भी इस सवाल पर छलक उठा है.
सलमान खान की हीरोइन का दर्द छलका
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वो एक्ट्रेस हैं पूजा हेगड़े. पूजा हेगड़े ने हिंदी फिल्मों से लेकर साउथ इंडियन मूवीज तक कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन उनकी पिछली कुछ फिल्मों को सिनेमा घरों में कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है. जिस पर पूजा हेगड़े का दर्द छलका है. ग्लूट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पूजा हेगड़े का एक स्टेटमेंट पोस्ट किया है. इस स्टेटमेंट में पूजा हेगड़े ने कहा है कि मेरे इंस्टाग्राम पर तीन मिलियन फॉलोअर्स हो सकते हैं. इसका ये मतलब नहीं कि बॉक्स ऑफिस पर 30 मिलियन लोग उनकी फिल्म देखने टूट पड़े. उन्होंने ये भी कहा कि ऐसे कुछ बड़े फिल्म स्टार्स भी हैं, जिनके सोशल मीडिया पर 5 मिलियन फॉलोअर्स भी नहीं है. ये रियलाइज करना जरूरी है कि सोशल मीडिया, रियल वर्ल्ड नहीं है.
पूजा हेगड़े की फिल्मों का रिकॉर्ड
पूजा हेगड़े ने साउथ इंडियन सिनेमा में भी काफी काम किया है. वहां वो प्रभास, अल्लू अर्जुन और थलापति विजय जैसे स्टार्स के साथ नजर आ चुकी हैं. हिंदी फिल्मों में भी पूजा हेगड़े ने सलमान खान, अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन जैसे स्टार्स के साथ काम किया है. लेकिन उनकी पिछली कुछ फिल्मों ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है. इस साल वो देवा मूवी में शाहिद कपूर के अपोजिट नजर आईं. ये फिल्म फ्लॉप रही. आईएमडीबी के अनुसार सलमान खान के साथ उनकी फिल्म किसी का भाई किसी की जान फ्लॉप थी. इसके अलावा सर्कस और आचार्य भी फ्लॉप रही थी.