Ponniyin Selvan Trailer: रिलीज हुआ ऐश्वर्या राय की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' का धमाकेदार ट्रेलर, याद आ जाएगी बाहुबली

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की बहुचर्चित साउथ सिनेमा की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन का ट्रेलर रिलीज हो गया है. अभिनेत्री की यह मल्टीस्टारर फिल्म है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की बहुचर्चित साउथ सिनेमा की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन का ट्रेलर रिलीज हो गया है. अभिनेत्री की यह मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें विक्रम, कार्थी, जयम रवि, तृषा, ऐश्वर्या लक्ष्मी, शोभिता धूलिपाला, प्रभु, आर सरथकुमार, विक्रम प्रभु, प्रकाश राज, रहमान और आर पार्थिबन सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म पोन्नियिन सेल्वन लंबे वक्त से चर्चा में हैं. इस फिल्म का निर्देशन दिग्गज फिल्ममेकर मणिरत्नम कर रहे हैं. ट्रेलर देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म की कहानी और एक्शन काफी शानदार रहने वाला है. 

ट्रेलर में अभिनेता विक्रम काफी अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. वहीं फिल्म से अन्य कलाकार भी शानदार किरदार में दिखाई दे रहे हैं. बात करें ऐश्वर्या राय बच्चन की तो हमेशा से तरह वह अपनी खूबसूरती से सबका दिल जीत रही हैं. बीते दिनों फिल्म पोन्नियिन सेल्वन का टीजर रिलीज हुआ था. जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिला था. यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. नेशनल फिल्म अवॉर्ड विजेता फिल्म निर्माता मणिरत्नम की बहुप्रतीक्षित फिल्म पोन्नियिन सेलवन लेखक-कार्यकर्ता कल्कि कृष्णमूर्ति के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है, यह फिल्म महान भारतीय राजाओं में से एक राजा राजा चोल की काल्पनिक कहानी बताएगी.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Nitish का 'खेल' बिगाड़ेंगे या बनाएंगे अपनी सरकार | Bihar Politics | NDTV India