विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2016

PICS: जैकी चैन ने आइटम सॉन्ग के लिए की प्रैक्टिस, सिखा रहीं फराह खान

PICS: जैकी चैन ने आइटम सॉन्ग के लिए की प्रैक्टिस, सिखा रहीं फराह खान
जैकी चैन ने की बॉलीवुड गीत पर प्रैक्टिस
जोधपुर में 'कुंग फु योगा' नामक फिल्म की शूटिंग के दौरान जैकी चैन को डांस करते हुए देखा गया। यहां उन्हें इस फिल्म के लिए एक गीत की रिहर्सल पर कोरियोग्राफर फराह खान गाइड कर रही हैं।
 

'कुंग फु योगा' में जैकी चैन सोनू सूद के साथ एक आइटम नंबर में दिखेंगे जिसकी जोधपुर में शूटिंग हुई। जैकी चैन ने जोधपुर पैलेस में शूट हुए इस डांस के लिए लाल रंग का जैकेट, हरी मोजिरियां और धोती पहनी और फराह की ताल से ताल मिलाई।
 
 
फिल्म में जैकी चैन और सोनू सूद के साथ एक्ट्रेस अमीरा दस्तूर भी हैं जो इससे पहले मिस्टर X और ओ अनटोल्ड स्टोरी में काम कर चुकी हैं।
 

जैकी चैन की यह फिल्म स्टैनले टोंग द्वारा निर्देशत 'कुंग फु योगा' इंडो-चीन प्रोडक्शन है और बीजिंग , दुबई और आइसलैंड के बाद फिल्म के आखरी चरण की शूटिंग जोधपुर में की जा रही है।
 

शूटिंग के बाद फराह खान ने जैकी चै के डांसिंग स्टाइल पर ट्वीट करके उनकी तारीफ की और लिखा कि वह उनका नाम 'जैकी जैक्सन' रखना चाहती हैं!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जैकी चैन, फराह खान, Farah Khan, Jackie Chan, कुंग फु योगा, Kung Fu Yoga, JackieChan