एक्टर का दावा, फर्स्ट डे ही रद्द हुए कैटरीना कैफ की 'फोन भूत' के 90 फीसदी शो ? फिल्म को देखने पहुंचे सिर्फ इतने लोग

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ की फिल्म 'फोन भूत' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 'फोन भूत' लंबे वक्त से चर्चा में थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फर्स्ट डे ही रद्द हुए कैटरीना कैफ की 'फोन भूत' के 90 फीसदी शो ?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ की फिल्म 'फोन भूत' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 'फोन भूत' लंबे वक्त से चर्चा में थी. कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इन सबके बीच खुद को फिल्म समीक्षक बताने वाले बॉलीवुड अभिनेता केआरके ने कैटरीना कैफ की फिल्म को लेकर हैरान कर देने वाला दावा किया है. 

केआरके अक्सर सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड फिल्मों और उनके कलाकारों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं. उन्होंने कैटरीना कैफ की 'फोन भूत' को लेकर कहा है कि उनकी फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के करीब 90 फीसदी शो कैंसिल हुए हैं. केआरके ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'फोन भूत का पहला शो सुबह 10 बजे था और पूरे भारत में दर्शकों के नहीं होने के कारण 90 फीसदी शो रद्द कर दिए गए. बाकी 10 फीसदी शो 5 फीदसी ऑक्यूपेंसी के साथ चल रहे हैं. नई रिलीज़ के कारण पंजाब में प्रति सिनेमा में केवल 1-2 शो हो रहे हैं! मतलब दिन 1 का कारोबार 25-50 लाख रुपये हो सकती है.'

अपने ट्वीट में केआरके ने ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी का मजाक बनाया. उन्होंने लिखा, फिल्म निर्माता अति आत्मविश्वास के दलदल में जी रहे हैं अगर उन्हें लगता है कि जनता अपना पैसा खर्च करेगी और खट्टर और चतुर्वेदी की फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में जाएगी. जबकि उनक दोनों के ही अपने परिवार के सदस्य उनकी फिल्में नहीं देखते हैं. उनके पड़ोसी भी नहीं जानते कि वे अभिनेता हैं.

Featured Video Of The Day
Imran Khan Death Rumor: इमरान की 'हत्या' पर चल गईं गोलियां ! | Syed Suhail | Pak Protest