सोच न मिलने के बावजूद पायल रोहतगी ने मुनव्वर और कंगना रनौत को अपनी रिसेप्शन पार्टी में किया इनवाइट, एक्ट्रेस ने बताई ये वजह

बॉलीवुड अभिनेत्री और लॉक अप की एक्स कंटेस्टेंट पायल रोहतगी जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. उनकी शादी में कई फिल्मी सितारों ने आने की संभावना है. इस साल जब पायल रोहतगी कंगना रनौत के शो लॉक अप का हिस्सा बनी थीं,

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पायल रोहतगी, मुनव्वर फारूक
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री और लॉक अप की एक्स कंटेस्टेंट पायल रोहतगी जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. उनकी शादी में कई फिल्मी सितारों ने आने की संभावना है. इस साल जब पायल रोहतगी कंगना रनौत के शो लॉक अप का हिस्सा बनी थीं, वह अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में रही थीं. शो के अंदर उनका कई कंटेस्टेंट्स के साथ झगड़ा भी हुआ था, उनमें से एक लॉक अप की होस्ट कंगना रनौत और कंटेस्टेंट्स मुनव्वर फारूक भी थे. ऐसे में अब पायल रोहतगी ने अपनी शादी के फंक्शन में इन दोनों को न्योता देने को लेकर बड़ा बयान दिया है.

अपनी शादी से पहले पायल रोहतगी ने अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया है कि शादी के बाद वह मुंबई में एक रिसेप्शन पार्टी रखेंगी. उनकी इस पार्टी में लॉक अप के सभी कंटेस्टेंट्स को न्योता दिया गया है. ऐसे में मुनव्वर फारूकी को अपनी रिसेप्शन पार्टी में न्योता देने को लेकर पायल रोहतगी ने कहा है, 'जब मैं कंगना रनौत को इनवाइट करूंगी तो मुझे लगता है कि लॉक अप का हर कोई न्योते के लायक है. मैंने उनके साथ अपनी तीन महीने बिताए हैं.'

पायल रोहतगी ने आगे कहा, 'हां, न्योता मुनव्वर फारूकी को भी जाएगा क्योंकि मुझे उनसे कोई शिकायत नहीं है. हां, कभी-कभी जब आप किसी विचार के साथ खड़े होते हैं और कोई उस विचार प्रक्रिया को ठेस पहुंचाता है, तो मुझे यह कहने का अधिकार है कि मैं उससे खुश नहीं हूं. मेरे उनके साथ मतभेद रहे हैं क्योंकि उन्होंने मेरे भगवान का मजाक उड़ाकर अपनी रोजी-रोटी कमाने की कोशिश की थी. जब तक वह ऐसा नहीं करते, मुझे उससे कोई शिकायत नहीं थी. क्योंकि मेरा इंसानों से नहीं विचारधारा से मतभेद है.' इसके अलावा पायल रोहतगी ने और भी ढेर सारी बातें कीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire Update: इज़राइल-हमास युद्धविराम, आगे की राह कितनी आसान? | Watan Ke Rakhwale