बॉबी देओल की इस फिल्म का रिलीज से पहले बढ़ा जलवा, 700 रुपये में बिक रही एक टिकट

इस फिल्म में उनके साथ बॉबी देओल नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की प्रीमियर टिकटें 700 रु. तक में बिक चुकी हैं और इसे लेकर फैन्स में जबरदस्त उत्साह है. फिल्म का निर्देशन कृष और ज्योति कृष्णा ने किया है. जिसमें पवन कल्याण एक डाकू के रोल में नजर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bobby Deol and Pawan Kalyan Hari Hara Veera Mallu: 700 रु. में बिक रहा पवन कल्याण की अपकमिंग मूवी का टिकट
नई दिल्ली:

अभिनेता और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण का फिल्मी करियर में पिछले कुछ सालों से बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास सफलता नहीं मिली है. इसके पीछे वजह कुछ भी हो सकती है. वो चाहे कोविड का असर रहा हो या पूर्व सरकार की ओर से टिकट कीमतों पर लगाए गए प्रतिबंध रहे हों. लेकिन उनके फैंस को भी उनकी एक हिट फिल्म का इंतजार रहा है. अब पवन कल्याण ने अपनी नई फिल्म 'हरी हरा वीरा मल्लू' के जरिए सब कुछ बदलने का वादा किया है. उनकी इस फिल्म को जबरदस्त कामयाबी मिलने की उम्मीद की जा रही है. इस फिल्म में उनके साथ बॉबी देओल नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की प्रीमियर टिकटें 700 रु. तक में बिक चुकी हैं और इसे लेकर फैन्स में जबरदस्त उत्साह है. फिल्म का निर्देशन कृष और ज्योति कृष्णा ने किया है. जिसमें पवन कल्याण एक डाकू के रोल में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: सचीव जी को नहीं बल्कि इस एक्टर को पंचायत की रिंकी करती है खूब पसंद, रिपीट में देखती है उसकी फिल्में

मेहनत का फल

हाल ही में फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट में पवन कल्याण ने कहा, "दो साल पहले 'भीमला नायक' रिलीज हुई थी, तब टिकट सिर्फ 10-15 रु. में बिके थे. उस वक्त मैंने कुछ नहीं कहा, लेकिन अब जब मैं सत्ता में हूं, फिल्म बढ़े हुए टिकट रेट्स पर रिलीज हो रही है. आप सबने जो मेहनत की थी, अब उसका फल दिखेगा." 'भीमला नायक' 2022 में रिलीज हुई थी और इसने वर्ल्डवाइड करीब 158.5 रु.  करोड़ की कमाई की थी. पवन ने आगे कहा, “मैं एक ऐसा हीरो हूं जो फ्लॉप फिल्मों को नजदीक से देखता रहा हूं. मुझे नहीं पता ये फिल्म करोड़ों कमाएगी या नहीं. लेकिन मैंने पूरी मेहनत की है. आप सब मेरी ताकत हैं. अगर फिल्म पसंद आए तो उसे हिट बना दीजिए."

टिकट को लेकर घोषणा

तेलंगाना में 23 जुलाई को प्रीमियर की टिकट 600 रु.+ GST में बेची जा रही हैं. वीकेंड पर सिंगल स्क्रीन में 354 रु. और मल्टीप्लेक्स में 531 रु. तक कीमतें रहेंगी. वहीं, 5 से 11वें दिन तक टिकट सिंगल स्क्रीन में 302 रु. और मल्टीप्लेक्स में 472 रु. होगी. आंध्र प्रदेश में प्रीमियर के लिए सिंगल स्क्रीन टिकट 700 रु. तक पहुंच गई हैं. मल्टीप्लेक्स में 200 रु. और सिंगल स्क्रीन में 100 रु. से 150 रु. तक का अतिरिक्त चार्ज भी लागू किया गया है. ये दरें 24 जुलाई से 2 अगस्त तक लागू रहेंगी. बता दें कि फिल्म में पवन के साथ निधि अग्रवाल और बॉबी देओल भी अहम भूमिकाओं में हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Crime News: दिल्ली की सड़क पर गला घोटू गैंग का कहर, CCTV में कैद हुई सरेआम लूटपाट