तन्हा दिलों को सुकून देती हैं पंकज उधास की ये पांच गजल, आखिरी वाली को तो आज भी बार-बार सुनते हैं फैंस

Five Best Ghazal of Pankaj Udhas: दिल को छू लेने वाली वो रूहानी सी आवाज हमेशा के लिए रुखसत ले चुकी है. पंकज उधास दुनिया को छोड़ कर जा चुके हैं लेकिन शेर, शायरी और गजलों की महफिल जब भी सजेगी उनकी आवाज के बिना मुकम्मल न हो सकेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पंकज उधास की वो 5 गजले जो तन्हा दिलों को देती है सुकून, फोटो- youtube/Goldmines Gaane Sune Ansune
नई दिल्ली:

Five Best Ghazal of Pankaj Udhas: पंकज उधास यानी गजलों की दुनिया का वो नाम जिनकी मखमली आवाज हर शमा को रोशन कर जाए. हर टूटे दिल को, तन्हा दिल को पुरसुकून कर जाए. दिल को छू लेने वाली वो रूहानी सी आवाज हमेशा के लिए रुखसत ले चुकी है. पंकज उधास दुनिया को छोड़ कर जा चुके हैं लेकिन शेर, शायरी और गजलों की महफिल जब भी सजेगी उनकी आवाज के बिना मुकम्मल न हो सकेगी. 26 फरवरी को उनका निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. इस बात की जानकारी उनके परिवार ने सोशल मीडिया पर दी है. उन्हें अलविदा कहने से पहले जरूर सुनिए वो चंद गजलें जो पंकज उधास को हमेशा हमेशा के लिए जिंदा रखेंगे.

पंकज उधास की पांच गजलें

चिट्ठी आई है, आई है...
उनकी पांच सबसे खूबसूरत गजलों की बात है तो फिल्म नाम की गजल चिट्ठी आई है से ही बात शुरू करते हैं. ये वो गजल है जिसने हर उस दिल के तार छेड़े जो अपने वतन से दूर किसी और मुल्क में दिन गुजार रहे थे. अपनों से दूर रहने का दर्द क्या होता है वो इस गजल से साफ छलकता है.

ए गमे जिंदगी कुछ तो दे मशवरा
एक टूटा हुआ दिल हो तो उसका सहारा मयकदा ही होता है. ऐसे में ये सवाल कितना मौजू सा है कि एक तरफ उसका घर और एक तरफ मयकदा. पंकज उधास अपनी मीठी सी आवाज में जिंदगी से यही गुजारिश कर रहे हैं कि किसे चुने, सही मशवरा तो दे.

Advertisement

ये भी पढ़ें: अलविदा पंकज उधास,72 की उम्र में गजल गायक का निधन

चांदी जैसा रंग है तेरा
अपने महबूब की तारीफ करना हो तो इससे बेहतर और खूबसूरत अल्फाज क्या होंगे. रंग चांदी जैसा और बाल सोने से चमकते हुए. जब इन लफ्जों के साथ तारीफ होंगी तो भला कौन रूठा रहेगा.

Advertisement

और आहिस्ता कीजिए बातें
जब दो दिल मिले और गुफ्तगू का सिलसिला छिड़े तो बातें आहिस्ता करना जरूरी है. क्यों जरूरी है ये जानना है तो आपको पंकज उधास की आवाज से सजी गजल और आहिस्ता कीजिए बातें. जरूर सुननी चाहिए.

Advertisement

जिएं तो जिएं कैसे
इस सवाल का जवाब हर वो दिल जानना चाहता है जिसका महबूब उसे धोखा देकर गया है. क्यों कि दिल ऐसा बेमुरव्वत है जो किसी और का हो तो अपना नहीं रहता. और जब तन्हा होता है तो बार बार एक ही बात कहता है कि लगता नहीं दिल कहीं. बिन आपके...

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: 500 मीटर दूर जा गिरा Cyliner, महाकुंभ में आग के बाद का भयावह मंजर