चुनाव के बाद फुलेरा वालों ने खेला पिकल बॉल, रिंकी और बिनोद का दिखा सबसे स्टाइलिश अवतार

वेब सीरीज की कहानी भी लोगों की पसंद बन गई है. इस सीरीज का एक एक कैरेक्टर लोगों की जुबान पर है. जो कभी अपनी एक्टिंग के लिए तो कभी सोशल मीडिया पर अपलोड हो रहे वीडियोज के चलते वायरल हो रहा है. एक बार फिर पूरी टीम पंचायत इंस्टाग्राम पर वायरल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हैरान कर देगा पंचायत के स्टार्स का मेकओवर, स्टाइलिश लुक में खेला पिकलबॉल
नई दिल्ली:

अमेजन प्राइम की फेमस वेब सीरीज पंचायत की टीम इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है. अपने परफोर्मेंस को लेकर तो पूरी वेब सीरीज को तारीफें मिल ही रही हैं. वेब सीरीज की कहानी भी लोगों की पसंद बन गई है. इस सीरीज का एक एक कैरेक्टर लोगों की जुबान पर है. जो कभी अपनी एक्टिंग के लिए तो कभी सोशल मीडिया पर अपलोड हो रहे वीडियोज के चलते वायरल हो रहा है. एक बार फिर पूरी टीम पंचायत इंस्टाग्राम पर वायरल है. लेकिन इस बार उनका अंदाज न सिर्फ पसंद आएगा बल्कि चौंका भी देगा. 

पिकलबॉल खेलते नजर आए पंचायत के स्टार्स

इसकी वजह है उनका नया और जरा हटके फोटोशूट, जिसमें पूरे कास्ट ने गांव की सेटिंग छोड़कर ग्लैमरस और स्पोर्टी अवतार में पिकलबॉल खेलते हुए मस्ती की है. पूरी वेब सीरीज में टीम पंचायत देहाती लुक में दिखते हैं. जिसमें महिलाएं आमतौर पर साड़ी पहनें नजर आती हैं और मेल कलाकार या तो धोती कुर्ते या जींस में दिखते हैं. लेकिन इस फोटोशूट के लिए सारी कास्ट एक दम ग्लैमरस अवतार में दिख रही है. 


इस फोटोशूट में जितेंद्र कुमार (अभिषेक), नीना गुप्ता (मंजू देवी), संवीका (रिंकी), चंदन रॉय, फैसल मलिक, दुर्गेश कुमार और अशोक पाठक जैसे सभी स्टार्स नजर आ रहे हैं. सभी ने टेनिस कोर्ट पर ग्लैमरस अंदाज में पोज दिए हैं. रेट्रो स्टाइल के स्वेटबैंड, पोलो टी-शर्ट, स्कर्ट और ट्रैकसूट पहनकर सभी का स्टाइलिश लुक देखते ही बन रहा है.

देसी किरदारों का स्टाइलिश मेकओवर

अब तक गांव के सिंपल लुक में दिखने वाले 'पंचायत' के ये कैरेक्टर्स इस बार एकदम नए अवतार में नजर आ रहे हैं. इस शूट में सभी ने ट्रेडिशनल लुक छोड़कर पूरी तरह से मॉडर्न और रेट्रो स्पोर्ट्स स्टाइल अपनाया है. चाहें नीना गुप्ता हो या क्रांति देवी का किरदार अदा करने वाली सुनीता राजवर हों. सबका अंदाज देखने लायक है. सोशल मीडिया पर भी ये फोटोज वायरल हो रही हैं और फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई लोग कह रहे हैं कि फुलेरा गांव को कभी इतने स्टाइलिश अंदाज में नहीं देखा.

Featured Video Of The Day
Herbalife: भारत में Education और विकास की प्रेरक कहानियां, आत्मविश्वास, समुदाय का कायाकल्प