Panchayat 4: बनराकस और क्रांति देवी ने किया जमकर डांस, जश्न देख याद आ जाएगी प्रधान जी की चुनावी हार

अब तक छोटे मोटे  या निगेटिव शेडस वाले रोल्स में ज्यादतर नजर आने वाली सुनीता राजवार, क्रांति देवी के रोल से अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रही हैं. जिसका जश्न वो वेब सीरीज के सेट पर ही खूब जोरशोर से मना रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हिट हुआ शो तो पंचायत की क्रांति देवी ने सेट पर ही यूं मनाया जश्न
नई दिल्ली:

क्रांति देवी यानी कि पंचायत वेब सीरीज की सुनीता राजवार अपनी एक्टिंग के लिए हर जगह से तारीफें हासिल कर रही हैं. पंचायत वेब सीरीज का पहले से लेकर चौथा पार्ट तक जबरदस्त तरीके से हिट रहा है. चौथे सीजन के बाद क्रांति देवी का किरदार भी खास सुर्खियां बटोर रहा है. अब तक छोटे मोटे  या निगेटिव शेडस वाले रोल्स में ज्यादातर नजर आने वाली सुनीता राजवार, क्रांति देवी के रोल से अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रही हैं. जिसका जश्न वो वेब सीरीज के सेट पर ही खूब जोरशोर से मना रही हैं. उनकी खुशी से जुड़ा एक बिहाइंड द सीन वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उनकी खुशी साफ दिख रही है.  

झूम कर नाची क्रांति देवी

सुनीता राजवर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो क्रांति देवी के गेटअप में ही दिख रही हैं. उनके सामने ढोल बज रहा है और वो खुद बहुत दिल से डांस करती दिख रही हैं. थोड़ी ही देर में पंचायत वेब सीरीज के दूसरे एक्टर्स भी उनकी इस खुशी में शामिल हो जाते हैं. और, सब जम कर डांस करते हुए दिखाई देते हैं. इस जश्न और जोश से भरे वीडियो को सुनीता राजवार ने कैप्शन दिया है कि अब बैंड बाजे वाले को बुलवाया है तो थोड़ा नाचना तो बनता है. वीडियो पर उन्होंने अपनी ही वेबसीरीज का आसमां रूठा सॉन्ग भी लगाया है. 

Advertisement

छा गईं क्रांति देवी

इस वीडियो को देखने के बाद क्रांति देवी के फैन्स कमेंट सेक्शन में उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि आप पूरी वेब सीरीज में छा गईं. एक फैन ने लिखा कि वेब सीरीज के क्लाइमेक्स में क्रांति देवी ने जान डाल दी, बहुत बढ़िया. एक फैन ने लिखा कि क्रांति देवी सचमुच क्रांति ले आईं. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 1 लाख 48 हजार हिट्स मिल चुके थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Voter List News: Dipankar Bhattacharya ने कहा - नोटबंदी के बाद मोदी सरकार अब वोटबंदी कर रही है