'दहेज में लाहौर लेने आया' तारा सिंह, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में गदर मचाएगा 'पाकिस्तान का दामाद'

गदर 2 का टीजर रिलीज हो गया है. सनी देओल अपने तारा सिंह अवतार में लौट आए हैं और अब तो टीजर में उन्हें 'पाकिस्तान का दामाद' कहा जा रहा है. देखें टीजर.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सनी देओल की 'गदर 2' का टीजर रिलीज
नई दिल्ली:

सनी देओल की फिल्म गदर 2 का टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म का काफी वक्त से बज बना हुआ है. फिल्म गदर 2 के टीजर में एक बार फिर से सनी देओल का तारा सिंह अंदाज देखने को मिल रहा है. साथ ही टीजर में उन्हें पाकिस्तान की दामाद कहकर संबोधित किया जा रहा है. हालांकि गदर 2 का टीजर पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया थी. जिसे काफी पसंद किया गया. अब गदर 2  के टीजर को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ सकती है. फिल्म के टीजर को देखकर कहा सकता है कि गदर 2 की कहानी साल 1971 के वक्त की होगी. टीजर की शुरुआत एक मिला के डायलॉग से होती है जो कहती है, 'दामाद है वो पाकिस्तान का है. उसे नारियल दो, टिका लगाओ. वरना इस बार दहेज में वो लाहौर ले जाएगा.' इसके बाद टीजर में कई एक्शन और शानदार सीन्स दिखाए गए हैं. गदर 2 का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Featured Video Of The Day
Iran Protest Breaking: Ali Khamenei का विरोध जारी, हजारों की संख्या में सड़क पर जुटे प्रदर्शनकारी