शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार तक, फिल्मी सितारों ने पहलगाम आतंकी हमले पर जताया दुख, किंग खान ने कही ये बात

Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ है. आतंकवादियों ने घूमने आए पर्यटकों को निशाना बनाया है. अब तक इस हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर के आतंकी हमले पर अक्षय कुमार ने जताया दुख
नई दिल्ली:

Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ है. आतंकवादियों ने घूमने आए पर्यटकों को निशाना बनाया है. अब तक इस हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई है, जबकि 8 लोगों के घायल होने की खबर है. सूचना के बाद तुरंत सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाल लिया. इस कायराना हमले से हर कोई हैरान है. देश की बड़ी हस्तियों ने इस हमले की निंदा की है. पहलगाम हमले की निंदा करने वालों में फिल्मी सितारे भी शामिल है. अक्षय कुमार ने हमले की निंदा की है और हमले की चपेट में आए लोगों के लिए दुख जताया है. 

अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम की स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,  'पहलगाम में खतरनाक आंतकी हमला हुआ है. हैवानों ने मासूम लोगों को निशाना बनाया है. उनके परिवार के लिए प्रार्थना करता हूं.' सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का पोस्ट वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि कश्मीर में आतंकी हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने अपने घर पर बैठक बुलाई. इस उच्चस्तरीय बैठक में गृह सचिव और आईबी प्रमुख सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. जम्मू कश्मीर से उपराज्यपाल, सीआरपीएफ डीजी, जम्मू-कश्मीर डीजी, सेना के अधिकारी और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे.

घायल पर्यटकों को पहलगाम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें गैर कश्मीरी और स्थानीय लोग भी शामिल हैं.एक महिला ने बताया, "मेरे पति को सिर में गोली लगी है, जबकि सात अन्य लोग भी हमले में घायल हुए हैं." महिला ने अपनी पहचान नहीं बताई, लेकिन घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की गुहार लगाई.
 

Featured Video Of The Day
Changur Gang Religious Conversion: छांगुर की नई क्लोन आर्मी कितनी घातक? | Shubhankar Mishra