OTT This Week: रोमांटिक से लेकर एक्शन तक, इस हफ्ते ओटीटी पर ये 6 फिल्में और वेब सीरीज के बेहद खास

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते कई वेब सीरीज फिल्में रिलीज होने जा रही हैं जिनका आप वीकेंड पर लुफ्त उठा सकते हैं. आइए आपको ये लिस्ट बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस हफ्ते इन ओटीटी वेब सीरीज और फिल्मों का होगा जलवा, जान लें पूरी लिस्ट
नई दिल्ली:

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आए दिन कुछ न कुछ रिलीज होता रहता है. इन सीरीज और फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. हर हफ्ते वीकेंड पर लोग कुछ सीरीज और फिल्में रिलीज होने का इंतजार करते हैं. इस हफ्ते की शुरुआत से शुक्रवार तक कई मजेदार कंटेंट आपको देखने को मिलने वाला है. अगर इस सर्दी में कहीं नहीं जाना चाहते हैं तो घर में बैठकर रजाई में इन सीरीज और फिल्मों का लुफ्त उठा सकते हैं. ये सीरीज आपके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. आइए जान लीजिए लिस्ट.

कथा कमामिशु

ये एक तेलुगू फिल्म है जो 2 जनवरी को अहा प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. ये एक नया ओटीटी प्लेटफॉर्म है. इस फिल्म में इंद्रजा अहम किरदार निभाती नजर आईं हैं.

लव रेड्डी

ये भी एक तेलुगू फिल्म है. अगर आप तेलुगू फिल्मों के फैन हैं तो ये फिल्म भी आपको पसंद आने वाली है. ये फिल्म 3 जनवरी को अहा पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म का भी फैंस इंतजार कर रहे थे.

ग्लेडिएटर 2

ये फिल्म सिनेमाघरों में पहले रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म नवंबर 2024 में रिलीज हुई थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की थी. अब ये फिल्म प्राइम वीडियो पर 1 जनवरी को रिलीज होगई है.

अरनमनई 4

तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना की फिल्म ने लोगों को काफी इंप्रेस किया था. बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब ये फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है.इस तमिल फिल्म का हिंदी डब 2 जनवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी.

ब्लडी बेगर

ये एक ब्लैक कॉमेडी फिल्म है. ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये एक तमिल फिल्म है इसका तेलुगू डब वर्जन 3 जनवरी को रिलीज हुआ है. अगर आप ब्लैक कॉमेडी के फैन हैं तो ये फिल्म देख सकते हैं.

Advertisement

गुनाह सीजन 2

हिंदी सीरीज गुनाह का पहला सीजन शानदार रहा था. अब इसका दूसरा सीजन आ गया है. इस सीरीज को आप 3 जनवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

Featured Video Of The Day
SSC Protest: शिक्षा में सुधार करना ही हमारे प्रोटेस्ट का मकसद- Abhinay Sir | NDTV Exclusive