95वें एकेडमी अवॉर्ड यानी ऑस्कर्स 2023 संपन्न हो गए हैं. इस साल भारत के लिए काफी अहम रहा. 'आरआरआर' फिल्म का 'नाटू नाटू' सॉन्ग ऑस्कर्स 2023 में ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में मुकाबले में उतरा और पुरस्कार जीता. 'ऑल द ब्रीद्स' फिल्म बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर फिल्म श्रेणी में नामित हुई लेकिन पुरस्कार नहीं जीत सकी. 'द एलिफेंट व्हिस्पर्रर्स' को बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म में नामांकन मिला है और इसकी डायरेक्टर कार्तिक गॉन्जाल्वेज हैं और प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा है. इसने भी ऑस्कर अवॉर्ड में बाजी मारी. दीपिका पादुकोण ऑस्कर समारोह में मंच पर आईं. उन्होंने आरआरआर के नाटू नाटू गाने से सारी दुनिया का परिचय करवाया. इस तरह इस बार तीन श्रेणियों में नामित में से दो में ऑस्कर पुरस्कार भारत को मिले. तो वहीं मिशेल यो बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब पाने वाली पहली एशिया महिला एक्ट्रेस बन गई हैं.
बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड 'एवरीथिंग एवरीव्येहर ऑल एट वंस' के लिए मिशेल यो को मिला.
बेस्ट साउंड का ऑस्कर अवॉर्ड टॉन गन मैवरिक के लिए मार्क वेनगार्टन, जेम्स एच माथेर, अल नेल्सन, क्रिस बर्डन और मार्क टेलर को मिला.
दीपिका पादुकोण ब्लैकगाउन में ऑस्कर समारोह में पहुंची. उन्होंने आरआरआर फिल्म के बारे में जनकारी दी. उन्होंने बताया कि कैसे नाटू नाटू सॉन्ग दुनिया भर में धूम मचा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि नाटू नाटू का क्या मतलब होता है. इस तरह नाटू नाट पर परफॉर्मेंस भी देखने को मिली.
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का ऑस्कर अवॉर्ड रुथ कार्टर को ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरऐवर के लिए मिला.
बेस्टर सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर जेमी ली कर्टिस को एवरीथिंग एवरीव्येहर ऑल एट वंस के लिए मिला.
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड पिनोकियो के लिए गिलर्मो डेल टोरो को मिला. पिनोकियो, इस अवॉर्ड के लिए मार्सल द शेल विद द शूज. पुस इन द बूट्स, द सी बीस्ट द लास्ट बीस्ट और टर्निंग रेड के बीच मुकाबला था. इस अवॉर्ड को ड्वेन जॉनसन और एमिली ब्लंट ने दिया.
ऑस्कर पुरस्कार समारोह में नाटू नाटू की टीम जमकर धूम मचा रही है. फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली जहां जूनियर एनटीआर और रामचरण के साथ नजर आए.