भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच में सुनाई दिया 'ऊ अंटावा' तो अभिषेक बच्चन ने फैंस से पूछा 'क्या लगता है ? पढ़ें पूरी खबर

क्रिकेट के एशिया कप 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला चल रहा है. दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मुकाबला हमेशा से खास रहा है. आम से लेकर खास तक भारत-पाकिस्तान के मैच को एन्जॉय कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मैदान में सुनाई दिया ‘ऊ अंटावा’ गाना
नई दिल्ली:

क्रिकेट के एशिया कप 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला चल रहा है. दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मुकाबला हमेशा से खास रहा है. आम से लेकर खास तक भारत-पाकिस्तान के मैच को एन्जॉय कर रहे हैं. वहीं इस मुकाबले में फिल्मी रंग भी देखने को मिल रहा है. दुबई के स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले में भारतीय फिल्मों के गाने सुनने के मिले हैं. उनमें से एक साउथ सिनेमा की सुपरहिट फिल्म पुष्पा का गाना ‘ऊ अंटावा'सुनने को मिला है.

जी हां, लंबे ब्रेक के बाद स्टेडियम के अंदर ‘ऊ अंटावा' सुनने को मिला है. वहीं इसके अलावा भारत-पाकिस्तान का मैच देखने साउथ सिनेमा के एक्टर विजय देवरकोंडा देखने पहुंचे. स्टेडियम में उन्हें भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाते हुए देखा गया है. वहीं बॉलीवुड अभिनेता ट्विटर के जरिए फैंस को बता रहे हैं कि वह भारत-पाकिस्तान का मैच देख रहे हैं और वह ट्वीट के जरिए फैंस से मैच का नतीजा पूछ रहे हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, 'क्या लगता है ?'

सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन का यह ट्वीट वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि एशिया कप 2022 के मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. इसके बाद पाकिस्तान की टीम 147 रन के साथ ऑल आउट हो गई. वहीं भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान की बैटिंग में कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने 4 विकेट निकालकर दिया जबकि हार्दिक पंड्या ने 3 बड़ी सफ़लता हासिल की. वहीं आवेश खान के हाथ 1 विकेट लगी.

Advertisement

शिल्पा शेट्टी ने चोटिल होने के बावजूद व्हीलचेयर पर कार्यक्रम में की शिरकत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh के मुंगेली जिले के स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, चार लोगों की मौत, कई के दबे होने की खबर