सैयारा ही नहीं ये 5 वेब सीरीज भी आपको बनी देंगी दीवाना, बार-बार आएगी प्यार की याद, नहीं बंद होंगे आंसू

आजकल लोगों पर लव स्टोरी का भूत सवार हुआ है. हर कोई लव स्टोरी देखना चाहता है. ऐसा फिल्म सैयारा के रिलीज होने के बाद हुआ है. आइए आपको कुछ वेब सीरीज के बारे में बताते हैं. जिसमें लव स्टोरी दिखाई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सैयारा की तरह देखना चाहते हैं प्यार में जुनून तो बेस्ट हैं ये लव स्टोरी
नई दिल्ली:

आजकल हर जगह बस एक ही नाम सुनने को मिल रहा है, वो है सैयारा. हर कोई इस फिल्म का दीवाना हुआ है. जहां देखो हर जगह बस इसी फिल्म की बात हो रही है. कई लोग तो इस फिल्म को देखने के बाद फूट-फूटकर हो रहे हैं. सैयारा के क्रेज के बीच आपको कुछ ऐसी वेब सीरीज बताते हैं जो आपका दिल जीत लेंगी. इन वेब सीरीज में लव स्टोरी दिखाई गई है. जिसे अगर आप एक बार देखना शुरू करेंगे तो पूरी देखने के बाद ही वहां से उठ पाएंगे और आखिर में आपकी आंखों में आंसू होंगे. आपको इन खास सीरीज के बारे में बताते हैं साथ ही ये भी कि इन्हें किन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: इस फिल्म को करने के लिए सबसे ज्यादा बेताब थे संजय दत्त, 5 रुपये फीस लेने के लिए भी तैयार थे संजू बाबा

लिटिल थिंग्स
ध्रुव सहगल और मिथिला पालकर की लिटिल थिंग्स एकदम क्यूट लव स्टोरी है. जिसमें कई उतार और चढ़ाव दिखाए गए हैं. कैसे एक कपल सारी मुश्किलों का सामना करते हुए भी साथ रहता है. ये सीरीज आपको खुश करने के साथ इमोशनल भी कर देती है. लिटिल थिंग्स के चार सीजन आ चुके हैं और इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

इंदौरी इश्क
इंदौरी इश्क में प्यार के पीछे पागलपन दिखाया गया है. ये एक इमोशनल कर देने वाली सीरीज है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे दिल टूटने के बाद प्रेमी खुद को बर्बाद कर देता है. इस सीरीज के 9 एपिसोड हैं और आप जब इसे देखने बैठेंगे तो एक भी मिस नहीं कर पाएंगे. ये सीरीज एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.

ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3
सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी की ये सीरीज आपको बांधकर रखती है. इस सीरीज में एक ऐसी लव स्टोरी दिखाई गई है जिसमें दो लोग बार-बार मिलते हैं और फिर अलग हो जाते हैं. मगर जब दोबारा एक-दूसरे के सामने आते हैं तो दूर भी नहीं रह पाते हैं. सच्चे प्यार की ये कहानी बहुत इमोशनल कर देती है. ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 को एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.

आधा इश्क
इस सीरीज में एक लव स्टोरी दिखाई गई है जो शुरू में तो सब अच्छा लगता है मगर दोनों की जिंदगी तब पूरी तरह से बदल जाती है जब रिने को पता चलता है कि साहिर उसकी मां का एक्स बॉयफ्रेंड था. उसके बाद इस सीरीज में क्या होता है ये देखना पड़ेगा. आधा इश्क को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

बेबाकी
कुशाल टंडन, शिवज्योति राजपूत और करण जोतवानी की सीरीज बेबाकी बहुत जबरदस्त है. ये आपको इमोशनल कर देती है. इस सीरीज को जी5 और ऑल्ट बालाजी दोनों पर देख सकते हैं.

Featured Video Of The Day
PF के पैसे से खरीदें सपनों का घर! 90% पैसा निकालें | EPFO New Rule 2025