अर्जुन कपूर नहीं यह है मलाइका अरोड़ा का 'हर पल का साथी', फोटो देखने पर ही खुलेगा राज

मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, फोटो में उनके साथ कोई है, जो उनके बेहद क्लोज है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मलाइका ने शेयर की अपने हर पल के साथी की फोटो
नई दिल्ली:

मलाइका अरोड़ा के इंस्टाग्राम पर उनके अच्छे खासे फॉलोवर्स हैं. उनकी टाइमलाइन पर उनकी लाइफस्टाइल और फैशन की झलक मिलती है. वह अपने पर्सनल और प्रोफेशनल वर्क अपडेट भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. मंगलवार की देर रात उन्होंने  इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, फोटो में उनके साथ कोई था, जो उनके बेहद क्लोज है. आप सोचेंगे अर्जुन कपूर, लेकिन उससे पहले हम आपको बता दें कि यह उनका पालतू कुत्ता कैस्पर है. घर में दोनों एक दूसरे के साथ बैठे दिख रहे हैं और एक दूसरे की कंपनी एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. मलाइका ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है, "मेरा हमेशा का साथी," इसके साथ उन्होंने दिल वाले इमोजी और हैशटैग "कैस्पर" लिखा है.

 
इस फोटो को मलाइका अरोड़ा के फैंस ने काफी पसंद किया है. बता दें कि हाल ही में मलाइका का कार एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद वह घऱ पर आराम कर रही थीं. एक अन्य फोटो में मलाइका के फेस पर चोट के निशान दिख रहे हैं. मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट में एक्सीडेंट के बारे में लिखा था, उन्होंने लिखा, "पिछले कुछ दिनों में मेरे साथ अविश्वसनीय घटनाएं घटीं. इसके बारे में सोचना किसी फिल्म के सीन की तरह लगता है. शुक्र है, एक्सीडेंट के तुरंत बाद, मुझे ऐसा लगा कि मैं इतने सारे केयरिंग लोगों की देखभाल में हूं. चाहे वह मेरे वर्कर्स हों, मेरा परिवार हो, दोस्त या अस्पताल के स्टाफ. सबने मेरा खास ख्याल रखा.अपने फैंस को भी उन्होंने थैंक्स कहा. उन्होंने लिखा अब मैं ठीक हो रही हूं.   मैं आपको विश्वास दिलाती हूं, मैं एक फाइटर हूं. 

Advertisement

बता दें कि मलाइका की पहली शादी सलमान खान के छोटे भाई एक्टर अरबाज खान से हुई थी. 2017 में कपल अलग हो गया, दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम अरहान खान है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल वह एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. 

ये भी देखें : Met Gala 2022: मेट गाला में नताशा पूनावाला का दिखा स्टाइलिश अंदाज

Advertisement

Featured Video Of The Day
Illegal Migrants: अपने घर, देश से उखड़े 12 Crore से ज़्यादा लोगों की समस्या कौन सुनेगा? | NDTV Duniya