ना अमिताभ बच्चन ना ही धर्मेंद्र इस बच्चे की एक्टिंग का फैन था दाऊद इब्राहिम, मिलने के लिए किया था चाय पर इनवाइट

आपने इस नन्हे से बच्चे को बॉलीवुड की कई रोमांटिक फिल्मों में देखा होगा. भले ही यह राजेश खन्ना या शाहरुख खान जैसी रोमांटिक छवि न बना सका, लेकिन इसकी अदायगी और अंदाज ने दर्शकों का दिल जीता.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस बच्चे की एक्टिंग का दीवाना था दाऊद इब्राहिम
नई दिल्ली:

आपने इस नन्हे से बच्चे को बॉलीवुड की कई रोमांटिक फिल्मों में देखा होगा. भले ही यह राजेश खन्ना या शाहरुख खान जैसी रोमांटिक छवि न बना सका, लेकिन इसकी अदायगी और अंदाज ने दर्शकों का दिल जीता. अपने समय की हर मशहूर हीरोइन के साथ इसने पर्दे पर रोमांस किया और हिंदी सिनेमा को कई यादगार फिल्में दीं. इसने अपनी जिंदगी को एक किताब में भी ढाला, जिसका नाम इसके एक हिट गाने के बोल पर रखा गया. यह बच्चा बॉलीवुड के सबसे पुराने फिल्मी परिवार की तीसरी पीढ़ी से है. क्या आपने पहचाना कि यह कौन है?

दाऊद से मुलाकात का किस्सा  
यह बच्चा कोई और नहीं, बल्कि कपूर खानदान के मशहूर सितारे ऋषि कपूर हैं. ऋषि कपूर के फैंस की कोई कमी नहीं थी, लेकिन उनका एक ऐसा फैन भी था, जिसका नाम सुनकर पूरी फिल्म इंडस्ट्री डर जाती थी. वह था दाऊद इब्राहिम. ऋषि कपूर ने अपनी किताब 'खुल्लम खुल्ला' में दाऊद से हुई मुलाकात का जिक्र किया है. यह मुलाकात मुंबई ब्लास्ट से कई साल पहले की है. ऋषि को एक रॉल्स रॉयस कार में उस जगह ले जाया गया, जहां दाऊद उनसे मिला. दाऊद ने उनके साथ करीब चार घंटे तक बातचीत की और चाय पी.

यह फिल्म थी दाऊद की पसंदीदा  
ऋषि कपूर ने अपनी किताब में यह भी बताया कि दाऊद को उनकी एक फिल्म बहुत पसंद थी, जिसका नाम था 'तवायफ'. इस फिल्म में ऋषि के साथ रति अग्निहोत्री और पूनम ढिल्लन भी थीं. दाऊद को यह फिल्म इसलिए भी खास लगी क्योंकि इसमें ऋषि का किरदार दाऊद नाम का था. ऋषि ने लिखा कि उन्हें नहीं पता कि बाद में दाऊद के साथ क्या हुआ कि वह इतना बदल गया और मुंबई ब्लास्ट जैसे खतरनाक कांड को अंजाम दिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: इस बार Nitish Kumar को सत्ता वापस लाने में Women Voters का रहेगा मेन रोले?