बॉलीवुड में आने से पहले हुक्का बार में काम करती थीं नोरा फतेही, खुद को हर दिन कमरे में कर लेती थीं बंद

दिलबर गर्ल ने खुलासा किया है कि उसने अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए कई अजीबोगरीब काम किए और जब वह हुक्का बार में काम कर रही थीं तो उन्होंने अपने डांस में काफी सुधार किया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बॉलीवुड में आने से पहले हुक्का बार में काम करती थीं नोरा फतेही
नई दिल्ली:

नोरा फतेही बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं. वह अपनी एक्टिंग से ज्यादा डांस के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अपने बेहतरीन और शानदार डांस से लाखों-करोड़ों दिलों को जीता है. इसी वजह से आज आलम यह है कि नोरा फतेही के चाहने वाले केवल इंडिया में ही नहीं विदेश में भी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड में अपनी यह जगह बनाने के लिए नोरा फतेही को काफी संघर्ष करना पड़ा था. फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले मशहूर डांसर हुक्का बार में काम करती थीं.

यह खुलासा खुद नोरा फतेही ने किया है. उन्होंने हाल ही में बीबीसी एशियन नेटवर्क से बातचीत की. इस दौरान नोरा फतेही ने अपने फिल्मी करियर और संघर्ष को लेकर भी ढेर सारी बातें की. दिलबर गर्ल ने खुलासा किया है कि उसने अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए कई अजीबोगरीब काम किए और जब वह हुक्का बार में काम कर रही थीं तो उन्होंने अपने डांस में काफी सुधार किया था.

नोरा फतेही ने कहा, 'मुझे जो भी मौके मिले हैं, वे आखिरी समय में थे और शुक्र है कि मैं तैयार थी. मैं बाहर नहीं जाती थी और अन्य सभी लड़कियों की तरह ग्रुप बनाकर पार्टी नहीं करती थी और कभी नहीं सोचा की मेरा एक बॉयफ्रेंड होगा. मैं हर दिन खुद को एक कमरे में बंद कर लेती थी भाषा सीखता थी. टीवी देखती थी और अपने कमरे में प्रैक्टिस करती थी. मैंने अपने भाई की शादी, उसके जन्मदिन, सब कुछ मिस किया था. बहुत सारे लोग कहते थे कि आप अगली कैटरीना कैफ की तरह बनना चाहते हैं क्या? एक हुक्का बार में काम करने के बारे में बात करते हुए नोरा फतेही ने कहा है कि वह अपने काम अपने डांस का सम्मान करती थी. इसके अलावा उन्होंने और भी ढेर सारी बातें की हैं. 

Advertisement

मंदिर जाने के लिए ट्रोल होने पर सारा: "मैं दर्शन करना जारी रखूंगी"

Advertisement
Featured Video Of The Day
IC 814 Kandhar Hijack: हाईजैक की घटना का क्या था Mumbai Connection | Underworld Diary