'इंडियाज बेस्ट डांसर 2' के सेट नोरा ने मनीष संग 'Dilbar Dilbar' सॉन्ग पर किया डांस, देख सीट से उछल पड़े मलाइका और टेरेन्स

इस डांस रियलिटी शो के आने वाले एपिसोड में बॉलीवुड की शानदार डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही और प्रोड्यूशर दिव्या खोसला कुमार बतौर गेस्ट्स नजर आने वाली हैं. शो के इस आने वाले एपिसोड का प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है जो

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
नोरा और मनीष का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 2'  का आने वाला एपिसोड बेहद धमाकेदार और मनोरंजन से भरा होगा. इस डांस रियलिटी शो के आने वाले एपिसोड में बॉलीवुड की शानदार डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही और प्रोड्यूशर दिव्या खोसला कुमार बतौर गेस्ट्स नजर आने वाली हैं. शो के इस आने वाले एपिसोड का प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है जो काफी वायरल हो रहा है.

बेली डांस कर नोरा ने लगाई आग

हाल ही में रिलीज किए गए प्रोमो वीडियो में नोरा को ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 2' के सेट पर जोरदार बेली डांस करते देखा जा सकता है. नोरा अपने सुपरहिट गाने 'दिलबर' पर ऐसा डांस करती दिखती हैं, जिससे कोई नजर न हटा पाए. शो के जजेस फेमस कोरियोग्राफर गीता कपूर, टेरेन्स लुईस और मलाइका अरोड़ा भी सामने बैठे नोरा का डांस देख जोर-जोर से चिल्लाते नजर आ रहे हैं. नोरा शो की एक कंटेस्टेंट के साथ डांस कर रही हैं. इन वीडियो में नोरा स्काई ब्लू कलर की पेंसिल स्कर्ट के साथ सेम कलर की क्रॉप टॉप पहने दिख रही हैं. नोरा का जबरदस्त डांस देख शो के कंटेस्टेंट्स भी उछलते हुए नजर आते हैं. 

Advertisement

दिव्या भी होंगी शामिल

नोरा के साथ इस एपिसोड में बॉलीवुड की फेमस प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार भी नजर आने वाली हैं. पिंक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहने दिव्या बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. प्रोमो वीडियो में दिव्या शो के एंकर मनीष पॉल के साथ 'याद पिया की आने लगी' गाने पर बेहतरीन डांस मूव्स करती दिखती हैं. इस एपिसोड के दूसरे प्रोमो में टेरेन्स और नोरा को बेहतरीन डांस करते देखा जा रहा है. एपिसोड 27 नवंबर, शनिवार को प्रसारित होने जा रहा है. यहां शो के जजेस, दो खूबसूरत गेस्ट्स के साथ मस्ती और फुल ऑन धमाल करते दिखेंगे. दर्शक बेसब्री से इस नए एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi BJP Meeting: बीजेपी के संगठन चुनावों को लेकर बीजेपी मुख्यालय में बैठक जारी