Priyanka Chopra के इश्क में पूरी तरह डूबे हैं Nick Jonas, सुबूत हैं ये 3 Video, तीसरा वाला 3 करोड़ के पार

निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा की शादी को सात से ज्यादा का समय हो गया है. लेकिन समय के साथ दोनों का इश्क और गहरा होता जा रहा है. इसके सबूत ये तीन वीडियो हैं जिसमें निक पत्नी प्रियंका के प्यार में किस कदर डूबे हैं. साफ इशारा मिल जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Priyanka-Nick Video: प्रियंका चोपड़ा के लिए हर दिन के साथ और गहरा हो रहा निक जोनस का प्यार
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इंडिया में हो या विदेश में, उन्हें लेकर लोगों का क्रेज कम नहीं होता है. एक गाने का लिरिक्स है जिसमें प्रियंका चोपड़ा का नाम आ रहा है. ऐसे में प्रियंका के पति निक जोनस (Nick Jonas) इस पर वीडियो बनाने से खुद को कैसे रोक सकते थे. उन्होंने प्रियंका के साथ सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस पति को किस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. निक और प्रियंका का ये अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.

यह भी पढ़ें: एक फिल्म और 50000 करोड़ की मालकिन, कौन है वो एक्ट्रेस जिसने अमीरी में जूही चावला को छोड़ा पीछे

प्रियंका के दीवाने निक

निक जोनस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और प्रियंका से जुड़ी कोई चीज आए तो उसे निक शेयर किए बिना खुद को रोक नहीं पाते हैं. वायरल वीडियो में जो गाना सुनाई दे रहा है वो पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का है. इस गाने का नाम सेनोरीटा है. जो सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है और अब निक जोनस की लिस्ट में भी शामिल हो गया है. निक ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-आप लोगों ने इस प्रियंका लाइन के साथ सच में कमाल कर दिया.

फैंस ने किए कमेंट

निक के इस पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- निक जीजू पीसी के सबसे बड़े फैन हैं. वहीं दूसरे ने लिखा- लगातार 4 वीडियो में उसने बताया कि वो अपनी पत्नी से कितना प्यार करता है. निक सिर्फ एक ग्रीन फ्लैग नहीं है, वह तो पूरा हरा-भरा जंगल है.

Advertisement

बता दें हाल ही में निक ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो प्रियंका के बेबी डांस स्लोली-स्लोली पर वाइब करते हुए नजर आए थे. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आईं थीं. जहां पर उन्होंने सुनील ग्रोवर के साथ इस गाने को गाया था. उसके बाद से ये गाना सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है. लोग जमकर वीडियो बना रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Elections: Akhilesh भेड़िये से घबरा रहे हैं या भेड़िये से डरा रहे हैं? | CM Yogi |Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article