नेटफ्लिक्स से हटने वालीं हैं ये 26 फिल्में और वेब सीरीज, तीन तो हुई थीं 2022 में ही रिलीज

Netflix remove movies and web series: फरवरी महीने में नेटफ्लिक्स से कई फिल्में और वेब सीरीज हटने वाली हैं. इनमें कई बड़े स्टार्स के प्रोजेक्ट भी शामिल हैं. जिनका यह महीना नेटफ्लिक्स पर आखिरी है. इसके बाद इनकी विदाई हो जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस महीने Netflix से डिलीट हो जाएंगी 26 फिल्में और वेब सीरीज
नई दिल्ली:

Netflix remove movies and web series: अगर आप नेटफ्लिक्स पर फिल्में और वेब सीरीज देखते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर आ रही है. इस महीने नेटफ्लिक्स से एक-एक कर 26 फिल्में और वेब सीरीज हटा दी जाएंगी. ऐसे में अगर आपने भी कुछ बाद में देखने का सोचकर किसी फिल्म या सीरीज को आगे के लिए टाला है तो एक बार इस लिस्ट को जरूर चेक कर लें. दरअसल, हर महीना बीतने के साथ नेटफ्लिक्स कुछ मूवीज और सीरीज को हटा देता है. ऐसा इसलिए क्योंकि उनका उस ओटीटी प्लेटफॉर्म से कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाता है. आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज डिलीट होने वाली हैं...

कब-कब कौन-कौन सी फिल्में डिलीट होंगी 

7 फरवरी को 'एमटीवी फ्लोरिबामा शोर : सीजन 1' (2017) हटा दी जाएगी. इसके बाद 9 फरवरी को ह्यू जैकमैन की 'प्रिजनर्स' (2013) इस फ्लेटफॉर्म से हट जाएगी. 10 फरवरी को 'फादर स्टु' (2022) और 'गूसबंप्स' (2015) नेटफ्लिक्स को अलविदा कह देंगी.

वैलेंटाइन डे पर इन फिल्मों की होगी विदाई

14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाएंगे, उस दिन 'चिकन रन' (2000), 'प्रोमेथियस' (2012) और 'रियल स्टील' (2011) नेटफ्लिक्स को अलविदा कह देंगे. 19 फरवरी को 'ऑपरेशन फिनाले' (2018) हटाई जाएगी. इसके बाद  27 फरवरी को 'अमेरिकन पिकर्स: सीजन 15' (2016), 28 फरवरी को 'बेबीलोन बर्लिन : सीजन 1-3' (2018), 'मॉर्बियस' (2022), 'स्नोपीयरसर' (2013) और 'द लास्ट ब्लैक मैन इन सैन फ्रांसिस्को' (2019) को भी इस प्लेटफॉर्म को छोड़ना पड़ेगा.

फरवरी लास्ट में कौन-कौन सी फिल्में-शोज हटेंगे

फरवरी 2024 के आखिरी में भी कई फिल्में और शोज नेटफ्लिक्स छोड़ देंगी. 29 फरवरी को 'द एडवेंचर्स ऑफ शार्कबॉय एंड लावागर्ल' (2005), 'डोंट वरी डार्लिंग' (2022), 'ड्रेड' (2012), 'ड्यून' (2021) हटेंगे. इसके अलावा 'गुड बॉयज' (2019), 'लीजेंड्स ऑफ द फॉल' (1994), 'लोन सर्वाइवर' (2013), 'पॉल ब्लार्ट: मॉल कॉप' (2009), 'पॉल ब्लार्ट: मॉल कॉप 2' (2015), 'आरआईपीडी' (2013), 'शीज ऑल दैट' (1999), 'शीज द मैन' (2006) और 'स्टैंड बाय मी' (1986) भी इस महीने के लास्ट में नेटफ्लिक्स में हटा दी जाएंगी.

Featured Video Of The Day
Haldwani: सड़के के किनारे पलटी बच्चों से भरी स्कूल बस, 15 बच्चे जख्मी | Uttarakhand | Breaking News