नेटफ्लिक्स पर रंग जमाने को तैयार भोजपुरी का ये सुपरस्टार, इस तारीख को वकील बन लोगों को जमकर हसाएंगे रवि किशन

Maamla Legal Hai on Netflix: सुपरस्टार रवि किशन उन कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने भोजपुरी और बॉलीवुड सहित साउथ की कई फिल्मों में काम किया है. रवि किशन पर्दे पर अपनी अलग एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रवि किशन की फिल्म मामला लीगल है नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज, instagram/ ravikishann
नई दिल्ली:

Maamla Legal Hai on Netflix: सुपरस्टार रवि किशन उन कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने भोजपुरी और बॉलीवुड सहित साउथ की कई फिल्मों में काम किया है. रवि किशन पर्दे पर अपनी अलग एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. अब दिग्गज एक्टर ओटीटी पर अपनी एक्टिंग का दम दिखाने के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म मामला लीगल है की रिलीज डेट की घोषणा हो चुकी. रवि किशन की यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. एक्टर ने इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा सोशल मीडिया पर की है.

रवि किशन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए खास तस्वीरें और वीडियो को शेयर करते रहते हैं. रवि किशन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म मामला लीगल है का पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में रवि किशन के साथ फिल्म की पूरी स्टारकास्ट नजर आ रही है. फिल्म मामला लीगल है में रवि किशन के साथ निधि बिष्ट, अनंत वी जोशी, नायला ग्रेवाल और यशपाल शर्मा सहित कई कलाकार दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement

इस पोस्टर के साथ रवि किशन ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है. फिल्म मामला लीगल है 1 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. गौरतलब है कि यह एक कॉमेडी कोर्ट ड्रामा फिल्म है. फिल्म मामला लीगल है कानून की दुनिया पर एक ताज़ा दृष्टिकोण पेश करती है, जिसमें नौसिखिए से लेकर दिग्गजों वकीलों का एक प्रेरक दल को दिखाया गया. फिल्म में मामला लीगल है में रवि किशन के वकील के किरदार में नजर आने वाले हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final: भारत 12 साल बाद फिर बना चैंपियंस ट्रॉफी का बादशाह | NDTV India