बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) खूब चर्चाओं में रहती हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन उनके फोटो और वीडियो देखने को मिल जाते हैं. सोशल मीडिया पर नेहा के फैन्स उनकी फोटो और वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं. नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अभी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह क्लासिकल लुक में नजर आ रही हैं. वीडियो में वह 'दिल को करार आया' गाने पर क्यूट एक्सप्रेशन दे रही है. उनका यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, नेहा पारंपरिक रूप में नजर आ रही हैं. वीडियो में उन्होंने ग्रीन कलर का खूबसूरत सूट पहना हुआ है और कानों में झुमके पहने हुए हैं. उनके माथे पर जो बिंदी लगी हुई है उससे वह और भी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं. साथ ही वीडियो में वह अपने द्वारा गाए हुए गाने 'दिल को करार आया' पर क्यूट से एक्सप्रेशन देती हुई दिखाई दे रही हैं. फैन्स उनके इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. उनके भाई टोनी कक्कड़ ने इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा है 'ये गाना और तुम'.
बता दें, नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने हालही में अपना 33वां जन्मदिन मनाया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की गई थी. उनके वर्क फ्रंट बात करें तो नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का गाना ‘खड़ तैनू मैं दस्सा' कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ था, जो लोगों को काफी पसंद आया है.