Nawazuddin Siddiqui Revenge Drama Haddi Trailer Out: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म हड्डी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में इला अरुण, मोहम्मद जीशान अय्यूब, सौरभ सचदेवा, श्रीधर दुबे, राजेश कुमार, विपिन शर्मा और सहर्ष शुक्ला के साथ अनुराग कश्यप भी लीड रोल में हैं. इस हार्ड-हिटिंग नॉयर रिवेंज ड्रामा का निर्देशन अक्षत अजय शर्मा ने किया है. जी स्टूडियोज और आनंदिता स्टूडियोज द्वारा निर्मित हड्डी का प्रीमियर 7 सितंबर 2023 को जी5 पर होगा.
एनसीआर, गुड़गांव और नोएडा की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म दर्शकों को प्रतिशोध के सफर पर ले जाती है, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा अभिनीत नवोदित ट्रांसजेंडर हड्डी के जीवन की झलक मिलती है, जो एक गिरोह में शामिल होने के लिए इलाहाबाद से दिल्ली आता है. जब से निर्माताओं ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी का पहले कभी नहीं देखा गया ट्रांसजेंडर अवतार दिखाया है तब से फैन्स इस टेलर का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
हड्डी को लेकर अनुराग कश्यप ने कहा, 'मुझे अक्षत पर गर्व है और उसने हड्डी को बनाने में जो कड़ी मेहनत की है, वह कमाल है. अक्षत ने कई वर्षों तक एक एडी (सहायक निर्देशक) के रूप में मेरे साथ काम किया है. हड्डी उग्र, भावुक, प्रतिशोध और ड्रामा से भरपूर है और कुछ ऐसा है जो पहले कभी नहीं देखा गया है. साथ ही, फैन्स नवाज को इस अपरिचित लेकिन मार्मिक भूमिका में पसंद करने वाले हैं क्योंकि उन्होंने एक बार फिर खुद को मात दे दी है.'