नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खोल डाली कान फिल्म फेस्टिवल रेड कारपेट की पोल, बता डाली यह अंदर की बात

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने कान फिल्म फेस्टिवल को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि कितनी आसानी से कोई भी अपनी फिल्म इस फिल्म फेस्टिवल में दिखा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खोल डाली कान फिल्म फेस्टिवल रेड कारपेट की पोल
नई दिल्ली:

76वें कान फिल्म फेस्टिवल का आयोजन फ्रेंच रिवेरा में चल रहा है, जो 27 मई को खत्म होगा. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक रहे हैं, जिन्होंने नौ बार कान फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया है. ऐसे में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने कान फिल्म फेस्टिवल को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि कितनी आसानी से कोई भी अपनी फिल्म इस फिल्म फेस्टिवल में दिखा सकता है. भले ही वह आधिकारिक तौर पर चयनित न हो. साथ ही नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का मानना है कि वहां कुछ लोग बेवजह क्यों जाते हैं.

अंग्रेजी वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने कान फिल्म फेस्टिवल को लेकर कहा है कि रेड कार्पेट पर जाएं, तस्वीरें क्लिक करवाएं, इंटरव्यू दें और अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग में भाग लें, लेकिन फिल्म फेस्टिवल में एक अच्छी समीक्षा का मतलब यह नहीं है कि आपकी फिल्म भारत में दर्शकों को पसंद आएगी, जैसा कि उनकी फिल्म मिस लवली (2012) के साथ हुआ था.

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि आधिकारिक रूप से चयनित हुए बिना भी कान फिल्म फेस्टिवल में आपकी फिल्म की स्क्रीनिंग कैसे आसान है. उन्होंने कहा, 'वहां, यह भी होता है कि आप अपनी फिल्म लेते हैं, चाहे वह आधिकारिक रूप से चुनी गई हो या नहीं, वहां ऑडिटोरियम हैं, उन्हें किराए पर लें, ऑडिटोरियम के मालिक को पैसे दें, अपना रेड कार्पेट बिछाएं, अपने लोगों को ले जाएं, फोटो क्लिक करें वहां, और अपने लोगों को फिल्म दिखाओ. वापस आओ और कहो, 'हमारी फिल्म कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई'. इसके अलावा नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने और भी ढेर सारी बातें की हैं.
 

Advertisement

सलमान खान ने एक युवा प्रशंसक को हवाई अड्डे के बाहर गले लगाया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र में मतदान का 30 साल का रिकॉर्ड टूटा. क्या है जनता का पैगाम?