एनिमल में रणबीर कपूर के साथ इंटीमेट सीन करने पर तृप्ति डिमरी ने कही बड़ी बात, बोलीं- मुझे काफी घबराहट...

एनिमल में छोटे से रोल ने तृप्ति डिमरी को एक चर्चित एक्ट्रेस बना दिया है. फिल्म में उन्होंने एक्टिंग के अलावा रणबीर कपूर के साथ एक गाना भी किया है. इस गाने में तृप्ति डिमरी का काफी बोल्ड और सिजलिंग अंदाज देखने को मिला था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
एनिमल में रणबीर कपूर के साथ इंटीमेट सीन करने पर तृप्ति डिमरी ने कही बड़ी बात
नई दिल्ली:

एनिमल में छोटे से रोल ने तृप्ति डिमरी को एक चर्चित एक्ट्रेस बना दिया है. फिल्म में उन्होंने एक्टिंग के अलावा रणबीर कपूर के साथ एक गाना भी किया है. इस गाने में तृप्ति डिमरी का काफी बोल्ड और सिजलिंग अंदाज देखने को मिला था. जिसने काफी सुर्खियां बटोरीं. इतना ही नहीं फिल्म एनिमल के बाद तृप्ति डिमरी को फैंस नेशनल क्रश और भाभी 2 भी कहने लगे हैं. इस बीच अब एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर के साथ फिल्माए गए गाने में दिए बोल्ड और सिजलिंग सीन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तृप्ति डिमरी के वीडियो में वह रणबीर कपूर के साथ किए गए अपने काम को लेकर कहती हैं, जब आप अपने को-स्टार्स और डायरेक्टर्स के साथ सहज होते हैं, तो यह चिंता का विषय नहीं होना चाहिए. हालांकि, यह इंसान-इंसान पर निर्भर करता है क्योंकि हर कोई अलग होता है. कुछ को इसकी जरूरत हो सकती है.' रणबीर की तारीफ करते हुए 29 साल की तृप्ति डिमरी ने स्वीकार किया कि वह उनके आसपास रहने पर काफी घबराहट महसूस कर रही थीं.

Advertisement

एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह खुद को केवल यह बताने में सफल रही कि रणबीर कपूर उनके पसंदीदा एक्टर है. तृप्ति डिमरी ने बताया कि घबराहट के कारण रणबीर कपूर ने अपनी लिमिट रखी थी. एक्ट्रेस ने उनकी तारीफ करते हुए कहा है कि वह जमीन से जुड़ा इंसान हैं. आपको बता दें कि एनिमल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में थे. फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hathras Stampede Case: 'भोले बाबा' के सत्संग में हुई भगदड़ पर न्यायिक जांच में किस पर लग रही है आंच?