नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित अभिनेता संचारी विजय का सड़क हादसे में निधन, शोक में डूबी इंडस्ट्री

कन्नड़ फिल्म अभिनेता संचारी विजय (Sanchari Vijay) का आज रोड ऐक्सिडेंट में निधन हो गया है. शनिवार रात हादसे के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अभिनेता संचारी विजय (Sanchari Vijay) का निधन
नई दिल्ली:

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता संचारी विजय (Sanchari Vijay) का आज निधन हो गया है. संचारी विजय (Sanchari Vijay) की उम्र 37 साल थी. अभिनेता का शनिवार रात बेंगलुरु के पास रोड ऐक्सिडेंट हुआ था और उनको काफी गंभीर चोटें आई थीं. ऐक्सिडेंट के बाद उन्हें तुरंत इलाज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने उनके ब्रेन डेड होने की खबर दी, इसके बाद उनके परिवार ने उनके अंगों को दान करने को कहा. 

इस दौरान संचारी विजय (Sanchari Vijay) के भाई सिद्धेश ने कहा कि, 'विजय के दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था और इसके बाद परिवार में सभी ने उनके अंगदान करने का फैसला लिया. विजय हमेशा से ही समाज की सेवा करते थे  और उसी में विश्वास रखते थे. हम उनके अंगदान कर रहे हैं ताकि किसी जरूरतमंद को मदत मिल सके'. बता दें, विजय का शनिवार रात करीब 11.45 बजे रोड ऐक्सिडेंट हुआ था. सूत्रों के मुताबिक वह बाइक पर पीछे बैठे हुए थे और सड़क पानी की वजह गीली थी. जिसके कारण उनकी बाइक फिसल गई थी. जिसमें विजय के सिर में काफी गंभीर चोटें आई थीं.

संचारी विजय (Sanchari Vijay) की साल 2015 में आई फिल्म 'नानू अवनाल्ला अवालू' काफी हिट हुई थी. इस फिल्म में विजय ने बेहतरीन भूमिका निभाई थी. जिसमें उन्हे अपने अभिनय से खूब प्रसिद्धि मिली थी. विजय को इसी फिल्म के लिए नैशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. दिवंगत अभिनेता को सोशल मीडिया पर उनके फैन्स श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Haryana News: BJP के Mundlana मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या | NDTV India