VIDEO: स्टेडियम में सबके सामने हार्दिक पांड्या से प्यार जताने लगीं नताशा स्टेनकोविक, देख लोग बोले- मैच हो रहा है या फिल्म की शूटिंग

हार्दिक पांड्या की पत्नी अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक बीच स्टेडियम में पति हार्दिक पांड्या को प्यार जताती हुई नजर आई हैं. जिसका वीडियो सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
स्टेडियम में सबके सामने हार्दिक पांड्या से प्यार जताने लगीं नताशा स्टेनकोविक
नई दिल्ली:

बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला था. इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को उसके ही घर में धूल चटा दी. इस शानदार जीत के बाद गुजरात टाइटंस के फैंस जहां जीत का जश्न मना रहे थे, वहीं हार्दिक पांड्या की पत्नी अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक बीच स्टेडियम में पति हार्दिक पांड्या को प्यार जताती हुई नजर आई हैं. जिसका वीडियो सामने आया है.

Instant Bollywood ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का एक वीडियो शेयर किया है. उनकी यह वीडियो दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के मैच के बाद का है. इस वीडियो में बीच स्टेडियम में नतासा स्टेनकोविक पति हार्दिक पांड्या को प्यार से गले लगाती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में अभिनेत्री को ब्लैक कलर की ड्रेस में देखा जा सकता है. वहीं हार्दिक पांड्या अपनी टीम की ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का यह प्यार भरा वीडियो वायरल हो रहा है. अभिनेत्री और क्रिकेटर के फैंस वीडियो को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बहुत से लोगों ने इस तरह मिलने पर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक को ट्रोल किया है. एक शख्स ने अपने कमेंट में लिखा, घर पर इतना प्यार क्यों नहीं करते कैमरे के सामने ही क्यों ? दूसरे ने लिखा, 'मैच हो रहा है या मूवी की शूटिंग.' अन्य ने लिखा, 'यह कितना दिखावा कर रहे हैं.' इनके अलावा और भी कई लोगों ने हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने वीडियो पर कमेंट किए हैं. 

Advertisement

मलाइका अरोड़ा और गुरु रंधावा का नया गाना लॉन्‍च, साथ में सेल्‍फी लेते आए नजर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amit Shah का Ambedkar पर दिए गए बयान पर क्या मौका चूक गया विपक्ष? | NDTV Election Cafe