45 साल पुरानी इस तस्वीर में है बॉलीवुड के तीन दिग्गज एक्टर, एक को तो लोग कहते हैं बैडमैन

पुराने जमाने में फिल्मों की शूटिंग के दौरान सितारों की जिंदगी आज की तरह चमक-दमक से भरी नहीं होती थी. उस समय वैनिटी वैन जैसी सुविधाएं नहीं थीं, और बड़े-बड़े स्टार्स भी आउटडोर शूटिंग के दौरान आम लोगों की तरह समय बिताते थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
45 साल पुरानी इस तस्वीर में है बॉलीवुड के तीन दिग्गज एक्टर
नई दिल्ली:

पुराने जमाने में फिल्मों की शूटिंग के दौरान सितारों की जिंदगी आज की तरह चमक-दमक से भरी नहीं होती थी. उस समय वैनिटी वैन जैसी सुविधाएं नहीं थीं, और बड़े-बड़े स्टार्स भी आउटडोर शूटिंग के दौरान आम लोगों की तरह समय बिताते थे. पिछले साल निर्माता बोनी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जो उस दौर की सादगी को दिखाती है. इस तस्वीर को देखकर हर कोई कहेगा कि वो सचमुच अनोखा दौर था, जब सितारे भी आम इंसानों जैसे थे.

पंगत में साथ खाना खाते सितारे  
बोनी कपूर ने जो तस्वीर शेयर की, उसमें कई मशहूर सितारे नजर आ रहे हैं. ये सभी सितारे 1980 में रिलीज हुई फिल्म हम पांच का हिस्सा थे. बोनी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि यह तस्वीर फिल्म की शूटिंग के दौरान लंच ब्रेक की है. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि बतौर स्वतंत्र निर्माता यह उनकी पहली फिल्म थी. जनवरी 1980 में खींची गई इस तस्वीर में सितारे पंगत में बैठकर एक साथ खाना खाते दिख रहे हैं. तस्वीर में नसीरुद्दीन शाह, गुलशन ग्रोवर और एके हंगल जैसे सितारों को आसानी से पहचाना जा सकता है.

Advertisement

'हम पांच' थी मल्टी-स्टारर फिल्म  
1980 में रिलीज हुई हम पांच एक मल्टी-स्टारर फिल्म थी, जिसमें उस समय के बड़े-बड़े सितारे शामिल थे. इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, संजीव कुमार, अमरीश पुरी, नसीरुद्दीन शाह, अनिल कपूर, शबाना आजमी, राज बब्बर, दीप्ति नवल और एके हंगल जैसे कलाकार थे. फिल्म की कहानी एक गांव के जमींदार ठाकुर वीर प्रताप सिंह के अत्याचारों के खिलाफ थी. जब ठाकुर की ज्यादतियां हद से ज्यादा बढ़ जाती हैं, तो पांच लोग एकजुट होकर उसका अंत करते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: LoC पर जंग की दस्तक! अचानक क्यों शुरू हुई घरों में Secret Bunkers की सफाई?