इच्छाधारी नाग को इन छह दोस्तों ने उतार दिया मौत के घाट, नागिन ने एक-एक कर लिया सबसे बदला- पढ़ें सनसनीखेज दास्तान

कहते हैं कि जख्मी नागिन से खतरनाक कुछ नहीं. बस इस नागिन की भी कुछ ऐसी ही कहानी है. शायद आपने पहले कभी देखी या सुनी हो.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इच्छाधारी नाग को इन छह दोस्तों ने उतार दिया मौत के घाट
नई दिल्ली:

ऐसा कहा जाता है कि नाग नागिन एक समय के बाद इच्छाधारी बन जाते हैं. वह इंसान का रूप ले सकते हैं. बस इसी बात का पता लगाने के लिए एक शख्स अपने पांच दोस्तों के साथ जंगल में गया. वहां उसे एक इच्छाधारी नाग-नागिन का जोड़ा मिला. लेकिन उनके एक दोस्त ने गलती कर दी और नाग को गोली मार दी. कहते हैं कि सांप को मारने वाले का अक्स उसकी आंखो में रह जाता है. बस नागिन उनके जाने के बाद अपने नाग की आंखों में कातिलों का चेहरा देख लेती है. जख्मी नागिन सौगंध खाती है कि वह एक-एक कर सारे दोस्तों को मौत के घाट उतार देगी. वह इस काम में पूरी तरह सफल नहीं रहती है. फिर कुछ ऐसा होता है कि सुनकर और देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यहां हम किसी रियल लाइफ घटना की नहीं बल्कि रील लाइफ की कर रहे हैं.

यह कहानी है 1976 में रिलीज हुई हॉरर-थ्रिलर मूवी नागिन की. इस फिल्म को राजकुमार कोहली ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में नागिन के रोल में रीना रॉय थीं, जबकि उनके नाग का किरदार जीतेंद्र ने निभाया था. इनके अलावा फिल्म में सुनील दत्त, फिरोज खान, संजय खान, रेखा, मुमताज, विनोद मेहरा, योगीता बाली, कबीर बेदी, अनिल धवन और प्रेम नाथ नजर आए. फिल्म में संगीत लक्ष्मीकांत प्यारेलाल का था. इसका म्यूजिक भी खूब हिट रहा था. यह 1976 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: बाल विवाह को को लेकर बातचीत और बहस जरूरी: Gul Panag