बॉलीवुड एक्टर्स के बीच पेमेंट को लेकर असमानताओं का मुद्दा हमेशा से ही उठाता चला आया है. बॉलीवुड की हीरोइन ने तो कई बार हीरो से कम फीस दिए जाने की बात की. एक बार फिर ये टॉपिक सामने आया है इस बार इसका खुलासा किया है बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मुश्ताक खान ने. मुश्ताक ने आरोप लगाया है कि फिल्म वेलकम की शूटिंग के दौरान उन्हें अक्षय कुमार के स्टाफ की तुलना में कम फीस दी गई थी. बता दें कि मुश्ताक 80 के दशक के जाने माने अभिनेता हैं और अब तक कई आइकॉनिक रोल निभा चुके हैं.
मशहूर था वेलकम में उनका किरदार
अपनी कई फेमस किरदारों की तरह ही वेलकम मूवी में भी मुश्ताक ने फेमस किरदार ‘बल्लू' का निभाया था. उनका डायलॉग, 'मेरी एक टांग नकली है, मैं हॉकी का बड़ा खिलाड़ी था' बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हुआ था. लोगों ने बल्लू के किरदार की खूब तारीफ भी की थी.
ये लगाया आरोप
वेलकम में मिली कम सैलरी का कई सालों बाद एक्टर मुश्ताक खान ने खुलासा किया है. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में पेमेंट और फीस के अंतर पर बताया कि फिल्म के पूरे बजट का अधिकतर हिस्सा स्टार की पेमेंट पर खर्च किया जाता है. यही नहीं, खाने पीने और ट्रैवल के दौरान भी ये भेदभाव किया जाता है. उन्होंने बताया कि उनके जैसे कलाकारों को अक्सर अपने ट्रैवल और खाने पीने के खर्चों को खुद ही उठाना पड़ता है.
बदलाव पर कही ये बात
मुश्ताक खान ने कहा कि आज नए जेनरेशन के कई फिल्म निर्माता इस अंतर को पाटने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने स्त्री 2 और द रेलवे मैन जैसी प्रोडक्शन का हवाला देते हुए कहा कि यहां काम कर उन्हें बेहतर महसूस हुआ. उन्होंने कहा कि प्रोडक्शन और एक्टर्स की नई पीढ़ी इस दिशा में सकारात्मक बदलाव और योगदान दे रही है.
ब्लॉकबस्टर फिल्म थी वेलकम
बता दें कि अनीस बज़्मी निर्देशित 2007 में रिलीज़ हुई फिल्म वेलकम एक बॉलीवुड कॉमेडी फिल्म है जिसमें अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, परेश रावल, मल्लिका शेरावत, नाना पाटेकर, अनिल कपूर, फ़िरोज़ खान जैसे कई सितारे शामिल थे. ये कहानी दो डॉन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी मुलाकात एक सम्मानित परिवार के व्यक्ति राजीव से होती है. दोनों ही राजीव के साथ अपनी बहन की शादी की योजना बनाते हैं और इसके बाद तमाम तरह की मजेदार स्थितियां पैदा होती हैं.