अरशद वारसी कुछ साल बाद पर्दे पर फिर नजर आ रहे हैं. बंदा सिंह चौधरी बन कर वो एक देशभक्त बंदे की कहानी को पर्दे पर लेकर आए हैं. अपनी अधिकांश फिल्मों में कॉमिक रोल अदा करने वाले अरशद वारसी इस फिल्म में बेहद संजीदा रोल करते नजर आ रहे हैं. फिल्म में उनकी पत्नी के किरदार में हैं मेहर विज. जो एक्टिंग के मामले में अरशद वारसी पर कई जगह भारी पड़ती भी दिखती हैं. गंभीर शख्सियत पर बनी इस फिल्म में अरशद वारसी ने अपनी स्टाइल की कॉमेडी भी फिट की है. फिल्म रिलीज के बाद अब मेकर्स ने इस पर एक अनोखा ऑफर भी दिया है.
एक टिकट पर एक फ्री
इस फिल्म से जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है. इस पोस्ट के मुताबिक मेकर्स ने फिल्म के एक टिकट पर एक फ्री देने का ऑफर दिया है. हालांकि ये ऑफर सिर्फ एक ही दिन के लिए वेलिड है. अगर आप शुक्रवार यानी कि 25 अक्टूबर को ये फिल्म देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक टिकट पर एक टिकट फ्री हासिल कर सकते हैं. इस ऑफर को यूज करने के लिए आप को इंग्लिश में बंदा लिख कर कोड यूज करना होगा. बुक माय शो के जरिए ये ऑफर आपको मिल सकता है.
ऐसी है फिल्म की कहानी
फिल्म कहानी उस दौर के पंजाब पर है जब हिंदुस्तान की जिद से पाकिस्तान दो टुकड़ों में टूटा और बांग्ला देश अलग हो गया. इस बात का बदला लेने के लिए पाकिस्तान ने पंजाब में आकर अपने मंसूबों को अंजाम देना शुरू किया. पाकिस्तान से सटे पंजाब के हिस्सों में आईएसआई किसी बहाने से घुसता और फिर पंजाबी समुदाय को भड़काने लगता. इस दौर में बंदा सिंह चौधरी नाम का शख्स पंजाब में रहने आया. जो खुद हिंदू था लेकिन शादी पंजाबी लड़की से हुई थी. उस के बाद से वो पंजाब में ही रहने लगा था. इस शख्स ने किस तरह पंजाब के दुश्मनों से लोहा लिया. इसी पर बेस्ड है ये फिल्म.