77 की उम्र में फिल्में करना चाहती हैं मुमताज, लेकिन नहीं करना चाहती मां का रोल, कमबैक के लिए रखी ऐसी शर्त

उसके बाद उनकी जोड़ी उस दौर के सुपरस्टार दारा सिंह के साथ बनी. ये फिल्में कामयाबी की वो सीढ़ियां बनीं जो मुमताज को शिखर तक ले गईं. फिर एक वक्त ऐसा भी आया जब मुमताज ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया. हाल ही में उनसे कमबैक पर सवाल हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
77 की उम्र में ऐसे रोल नहीं करना चाहतीं मुमताज
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा में मुमताज ने एक लंबा दौर देखा है. उन्होंने भरपूर मसाला फिल्में की हैं तो अच्छे सिनेमा का हिस्सा भी बनीं. बहुत कम उम्र में ही उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था. शुरुआत में बतौर एक्स्ट्रा कुछ फिल्में की. उसके बाद उनकी जोड़ी उस दौर के सुपरस्टार दारा सिंह के साथ बनी. ये फिल्में कामयाबी की वो सीढ़ियां बनीं जो मुमताज को शिखर तक ले गईं. फिर एक वक्त ऐसा भी आया जब मुमताज ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया. हाल ही में उनसे कमबैक पर सवाल हुआ है. जिस पर मुमताज ने एक शर्त भी रख दी है.

कमबैक को तैयार लेकिन शर्त के साथ

मुमताज से हाल ही में एक इवेंट के दौरान उनके कमबैक पर सवाल हुआ. बॉलीवुड बबल ने उनके जवाब पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट के मुताबिक कमबैक के सवाल पर मुमताज ने कहा कि वो कमबैक को तैयार हैं. लेकिन साथ ही उन्होंने एक शर्त भी बताई. उन्होंने कहा कि सही रोल मिलने पर वो कमबैक जरूर करेंगी. लेकिन वो ऐसे ही किसी भी प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बन जाएंगी. उन्होंने कहा कि वो बुजुर्ग महिला का रोल नहीं करेंगी. उनका कहना है कि जैसी वो लगती हैं वैसे रोल ऑफर नहीं हो सकेंगे. तो जब उनके लुक के अनुसार ऑफर मिलेंगे तब ही वो कमबैक करेंगी. उन्होंने ये भी कहा कि वो किसी की मां का रोल नहीं करेंगी.

Advertisement

फैन्स दी सलाह

मुमताज के इस रिएक्शन को देखकर फैन्स ने उन्हें सलाह दी है. एक फैन ने लिखा कि अब इस उम्र में भी मां को रोल नहीं करोगी तो क्या करोगी. एक अन्य फैन ने लिखा कि अब आप जवान नहीं रहीं. हीरोइन का रोल तो मिल नहीं पाएगा. एक और फैन ने लिखा कि बुढ़ापे की सच्चाई को स्वीकार कर लेना चाहिए. आपको बता दें कि मुमताज की उम्र 77 साल के करीब है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: भारत ने पाकिस्तान के AWACS को तबाह किया | India Attacks Pakistan | Breaking