मुंबई पुलिस न केवल मुजरिमों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए जानी जाती है, बल्कि अपने खास टैलेंट के लिए भी मशहूर है. मुंबई पुलिस का खुद का एक बैड तक है. इस बीच सोशल मीडिया मुंबई पुलिस के एक ट्रैफिक हवलदार का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी शानदार आवाज का टैलेंट दिखाता नजर आ रहा है. इतना ही नहीं हलवदार की आवाज में गाए गाने पर मुंबई के लोगों ने जमकर डांस भी किया है. वीडियो को लोग खूब पसंद भी तक रहे हैं.
दरअसल Suraj Lakhwani नाम के एक सोशल मीडिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मुंबई पुलिस के हवलदार का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में ट्रैफिक हवलदार अपनी ड्रेस पहने हाथ में माइक लिए दिखाई दे रहे है. वीडियो में वह अभिनेता धर्मेंद्र की फिल्म प्रतिज्ञा का गाना 'मैं जट यमला पगला दीवाना' गाता हुआ नजर आ रहा है. वहीं सिपाही के इस गाने पर ढेर सारी लोग मस्ती के साथ झूमकर नाचते दिखाई दे रही हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों की एक भीड़ पुलिस सिपाही के गाने पर डांस कर रही है. इसी भीड़ में एक बूढ़ा आदमी भी शानदार अंदाज में डांस करता दिखाई दे रहा है. जिसको लेकर कई सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. मुंबई पुलिस के इस सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कई लोग वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर सिपाही और बूढ़े आदमी की तारीफ कर रहे हैं. सिपाही का यह वीडियो मुंबई के मरीन ड्राइव का है.
अनन्या पांडे ने मुंबई में अपने स्टाइलिश लुक में जलवा बिखेरा