अक्षय कुमार का शक्तिमान ने उड़ाया सबके समाने मजाक, मुकेश खन्ना बोले विग और मूछ लगाने से कोई पृथ्वीराज चौहान नहीं बनता

मुकेश खन्ना ने जब से अपनी फिल्म शक्तिमान की अनाउंसमेंट की है उसके बाद से वो हर जगह छा गए हैं. अब उन्होंने बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार पर तंज कसा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अक्षय कुमार का शक्तिमान ने उड़ाया खुलाआम मजाक, मुकेश खन्ना बोले...
नई दिल्ली:

मुकेश खन्ना हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. वो अपने बयान की वजह से छाए रहते हैं. वो बॉलीवुड सेलेब्स पर अक्सर तंज कसते हुए नजर आते हैं. हाल ही में मुकेश खन्ना ने अपनी फिल्म शक्तिमान की अनाउंसमेंट की है. जिसके बाद से वो एक बार फिर छा गए हैं. हाल ही में उन्होंने अक्षय कुमार पर तंज कसा है जिसके बाद से वो एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. मुकेश खन्ना ने अक्षय का फिल्म पृथ्वीराज को लेकर मजाक उड़ाया है. शक्तिमान की अनाउंसमेंट के दौरान मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह और अक्षय के बारे में बात की.


अक्षय कुमार क्यों नहीं लगे पृथ्वीराज चौहान
मीडिया से बात करते हुए मुकेश खन्ना ने कहा- मुझे बताओ अक्षय कुमार क्यों पृथ्वीराज चौहान नहीं लगे. विग लगाकर और मूछें लगाने से नहीं होता है साहब. पृथ्वीराज के लिए एक गेटअप होता है. आपको गेटअप देना चाहिए.

रणवीर को 2.5 घंटे बिठाकर रखा
जब मुकेश खन्ना से पूछा गया कि उन्होंने रणवीर सिंह को 2.5 घंटे तक अपने ऑफिस में बिठाकर रखा था. इसके जवाब में उन्होंने कहा- मैंने नहीं बिठाकर रखा था. वो खुद आया था. हमने खूब बातें कीं. उसकी एनर्जी बहुत शानदार है. मगर शक्तिमान कौन बनेगा ये मैं डिसाइड करुंगा एक्टर नहीं. प्रोड्यूसर कास्टिंग करता है. कोई भी एक्टर प्रोड्यूसर की कास्टिंग नहीं करता है. मेरे ऑफिस में आकर उसने कहा मुझे शक्तिमान बनना है. मैं उनकी रिस्पेक्ट करता हूं. अगर आप कहोगे कि शक्तिमान के लिए बड़ा एक्टर चाहिए तो मैं बता दूं शक्तिमान के लिए बड़ा-छोटा एक्टर नहीं चाहिए. उसके लिए फेस चाहिए. शक्तिमान के लिए सिर्फ लगना चाहिए कि शक्तिमान है.

बता दें शक्तिमान 90 के दशक में टीवी शो आया करता था. इस शो को बच्चों से लेकर बड़े तक हर कोई पसंद करता था. जिसकी वजह से हमेशा से इसकी फिल्म बनने की डिमांड रही है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Tel Aviv पर Houthi विद्रोहियों का मिसाइल हमला | Top 10 International News