साउथ की इस फिल्म के टीजर को देख लिया तो समझ आ जाएगा आखिर कहां गच्चा खा रहा है बॉलीवुड, आप भी करेंगे तारीफ

Mudhol Teaser: बीते कुछ सालों से बॉलीवुड बनाम साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बीच बहस छिड़ गई है. बहुत से दर्शकों का मानना है कि इन दिनों साउथ सिनेमा की फिल्मों में बॉलीवुड की तुलना में अच्छा कंटेस्टेंट देखने के मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mudhol Teaser: साउथ की फिल्म मुधोल का देखें टीजर
नई दिल्ली:

बीते कुछ सालों से बॉलीवुड बनाम साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बीच बहस छिड़ गई है. बहुत से दर्शकों का मानना है कि इन दिनों साउथ सिनेमा की फिल्मों में बॉलीवुड की तुलना में अच्छा कंटेस्टेंट देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि बॉक्स ऑफिस पर बीते कुछ सालों में साउथ की फिल्मों ने शानदार कमाई की है. अब साउथ की एक और फिल्म के टीजर ने बता दिया है कि आखिर बॉलीवुड कंटेंट के मामले में कहां साउथ की फिल्मों से कहां गच्चा खा रहा है.

दरअसल हाल ही में कन्नड़ फिल्म मुधोल का टीजर रिलीज हुआ है. यह फिल्म कन्नड़ सिनेमा के मशहूर अभिनेता विक्रम रविचंद्रन की है. गुरुवार को उन्होंने फिल्म मुधोल का टीजर रिलीज किया है. टीजर में विक्रम रविचंद्रन का बेहद अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. टीजर में एक जेल दिखाई गई है, जिसमें ढेर सारे कैदी है जो विक्रम रविचंद्रन पर हमला करने की कोशिश में लगे हुए हैं. वहीं अभिनेता अपना शानदान अंदाज दिखाते नजर आ रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Punjab की बेटी Australia की सेना में बनी Lieutenant, देखें सफलता की कहानी