अभिनेत्री मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) का आज जन्मदिन है, वह 49 साल की हो गईं हैं. उनकी बेस्ट फ्रेंड मौनी रॉय (Mouni Roy) ने इस मौके पर उनको कुछ खास अंदाज में जन्मदिन की मुबारकबाद दी है. मंदिरा और मौनी दोनों ही अभिनेत्री भी हैं, और उन दोनों में एक करीबी बॉन्ड देखा जा सकता है. उनके जन्मदिन के अवसर पर अभिनेत्री मौनी रॉय (Mouni Roy) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी कुछ फोटो शेयर की है, जिसमें उनकी दोस्ती की झलक देखने को मिलती है. मौनी ने मंदिरा के साथ उनकी अनमोल यादें साझा की हैं
मौनी ने सोशल मीडिया पर जो फोटो शेयर की है, वह खूब वायरल हो रही है. फोटो पोस्ट करते हुए मौनी ने लिखा है, 'तुम मेरी जिंदगी हो!!! जैसी तुम हो!! मैं दृढ़ता से विश्वास करती हूं; हमेशा आप जितना लेती हैं उससे अधिक देती हैं. लेकिन यह आपके साथ लगभग असंभव है, प्यार, ध्यान, देखभाल, आपकी आत्मा, जीवन के लिए ऊर्जा और उत्साह, और हमेशा बेमिसाल रहेगा. आप के साथ प्यार, विचारशीलता, ज्ञान में वृद्धि करने के लिए भाग्यशाली हूं (बांद्रा, यूरोप, मालदीव और अन्य स्थानों की हम अभी तक यात्रा कर रहे हैं) मैं आज आपको बहुत याद कर रहीं हूं, आज आपको ज्यादा प्यार भेज रही हूं. इसके अलावा उस दिन का इंतजार कर रही हूं ताकि हम सुबह से शाम तक इस दिन को मना सकें' साथ ही उन्होंने कहा, 'जन्मदिन मुबारक हो दीदी...'
बता दें कि कुछ हफ्ते पहले मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) काफी सुर्खियों में थीं क्योंकि उन्होंने और उनके पति ने अपने परिवार के सबसे नए सदस्य का परिचय सोशल मीडिया पर दिया था. उन्होंने एक 4 साल की लड़की को गोद लिया, जिसका नाम तारा है.