मोनालिसा पर चढ़ा बॉलीवुड का बुखार, अक्षय कुमार के 'ऊंचा लंबा कद' गाने पर किया जमकर डांस

मोनालिसा का डांस उनके फैंस का दिल जीत लेता है, खासकर जब वह अक्षय कुमार के गानों पर परफॉर्म करती हैं. उनके डांस मूव्स में एक अलग ही जादू नजर आता है, जो दर्शकों को दीवाना बना देता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अक्षय कुमार के गाने पर मोनालिसा ने किया डांस
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री मोनालिसा ने अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने शानदार गानों और डांस के लिए सुर्खियां बटोरी हैं. उनके सुपरहिट डांस नंबर्स आज भी उत्तर प्रदेश और बिहार में खूब पसंद किए जाते हैं, और लोग उनके गानों पर जमकर थिरकते हैं. मोनालिसा का डांस उनके फैंस का दिल जीत लेता है, खासकर जब वह अक्षय कुमार के गानों पर परफॉर्म करती हैं. उनके डांस मूव्स में एक अलग ही जादू नजर आता है, जो दर्शकों को दीवाना बना देता है.

22 मई को मोनालिसा ने अपने सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो शेयर किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मॉर्निंग फ्रेशनेस" और साथ में कई हार्ट इमोजी जोड़े. यह वीडियो अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम (2007) के मशहूर गाने "ऊंचा लंबा कद" पर बनाया गया है. इस रील में मोनालिसा ने काली ड्रेस पहनी है और माथे पर काली बिंदी लगाई है, जो उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रही है. वीडियो को देखकर लगता है कि इसे किसी शूटिंग लोकेशन पर फिल्माया गया है, हालांकि यह साफ नहीं है कि वह किस प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं.

Advertisement

मोनालिसा ने हाल ही में अपने काम को लेकर अपडेट दी थी कि उनकी वेब सीरीज जुड़वा जाल जल्द ही हंगामा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. उनके फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मोनालिसा का यह नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और फैंस उनके डांस और स्टाइल की तारीफ कर रहे हैं. मोनालिसा हमेशा की तरह अपने अनोखे अंदाज से फैंस का मनोरंजन कर रही हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh Naxal Encounter: 27 नक्सलियों के खात्मे के बाद जवानों ने नाचकर मनाया जश्न | Narayanpur