सवालों के घेरे में आया प्रियंका चोपड़ा का मिस वर्ल्ड 2000 का ताज! इस यूट्यूबर ने लगाए आरोप

बॉलीवुड फिल्मों में कदम रखने से पहले अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. लेकिन उनका यह खिताब अब सवालों के घेरे में हैं. उन पर मिस बार्बाडोस 2000 लैलानी ने मिस वर्ल्ड 2000 के वक्त अभिनेत्री को फेवर देने का आरोप लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सवालों के घेरे में आया प्रियंका चोपड़ा का मिस वर्ल्ड 2000 का ताज
नई दिल्ली:

बॉलीवुड फिल्मों में कदम रखने से पहले अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. लेकिन उनका यह खिताब अब सवालों के घेरे में हैं. उन पर मिस बार्बाडोस 2000 लैलानी ने मिस वर्ल्ड 2000 के वक्त अभिनेत्री को फेवर देने का आरोप लगाया है. लैलानी के अनुसार मिस वर्ल्ड 2000 कॉन्टेस्ट को जीतने के लिए प्रियंका चोपड़ा को कई तरह के फेवर दिए गए थे, ताकि वह जीत हासिल कर सकें. इन आरोपों को लगाते हुए लैलानी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने यह वीडियो तब बनाया जब हाल ही में मिस यूएसए 2022 के खिताब को लेकर विवाद हुआ. 

वीडियो में मिस यूएसए 2022 के विवाद का जिक्र करते हुए लैलानी ने साल 2000 के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'मिस वर्ल्ड में भी मेरे साथ ऐसा ही हुआ है. मैं मिस बार्बाडोस थी. जब मैं प्रतियोगिता में गई तो भारत से चुना गया था. मैं आपको याद दिलाना चाहती हूं कि उस वक्त एक साल पहले यानी 1999 भी भारत से ही मिस वर्ल्ड चुनी गई थी. तब शो की स्पॉन्सर भारतीय कंपनी जी टीवी थी. 2000 की मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में प्रियंका का गाउन अच्छा बनाया गया था. उन्हें खाना अपने कमरे में मिलता था. उनकी फोटो अखबार में बड़ी छपती थी. जबकि अन्य लडकियों को साथ में खड़ा करके एक साथ फोटो खींची जाती थी.'

Featured Video Of The Day
Donald Trump की बड़ी जीत, America की संसद में One Big Beautiful Bill हुआ पास | US News