जब ये तीन एक्ट्रेस एक साथ पहुंची थीं भारत-श्रीलंका के मैच में, 70 साल पुरानी की इस तस्वीर को देख याद आ जाएगा गुजरा जमाना

ट्विटर हैंडल मूवीज एंड मेमोरीज ने एक बहुत पुरानी पिक शेयर की है. इस पिक में बॉलीवुड की तीन टॉप की एक्ट्रेस दिखाई दे रही हैं. एक एक्ट्रेस हैं नरगिस. जिन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आज का नहीं बहुत पुराना है बॉलीवुड एक्ट्रेस का क्रिकेट से प्यार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड और क्रिकेट का नाता बहुत पुराना है. बहुत सी ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जिनके नाम क्रिकेट प्लेयर्स के साथ जुड़े और बहुत सी ऐसी भी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने शादी ही किसी क्रिकेटर से की. नए दौर में अनुष्का शर्मा का नाम इस मामले में सबसे ज्यादा रिलेवेंट है. जो विराट कोहली की वाइफ हैं. इससे पहले की बात करें तो नवाब मंसूर अली खान पटौदी से शर्मिला टैगोर ने शादी की थी. इसके अलावा भी बहुत सी जोड़ियां हैं जो क्रिकेट और बॉलीवुड के बीच बनी है. कुछ पुरानी तस्वीरें इस बात की गवाह है कि दोनों के बीच का ये साथ आज का नहीं है. शुरुआती दौर से ही बॉलीवुड हसीनाओं को क्रिकेट में इंटरेस्ट रहा है. 

Meena Shorey, Begum Para and Nargis during cricket match in Sri Lanka (1954)#meenashorey #begumpara #nargis #50s #bollywoodflashback #cricket pic.twitter.com/ERT0FiYORK

— Movies N Memories (@BombayBasanti) August 6, 2024

क्रिकेट ग्राउंड पर हसीनाएं

ट्विटर हैंडल मूवीज एंड मेमोरीज ने एक बहुत पुरानी पिक शेयर की है. इस पिक में बॉलीवुड की तीन टॉप की एक्ट्रेस दिखाई दे रही हैं. एक एक्ट्रेस हैं नरगिस. जिन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है. बाकी दो एक्ट्रेस भी अपने दौर की दमदार एक्ट्रेस रही हैं. ट्विटर हैंडल के मुताबिक नरगिस के अलावा एक एक्ट्रेस हैं मीना शौरी और एक एक्ट्रेस हैं बेगम पारा. इस हैंडल ने इस पिक के साथ जो कैप्शन शेयर किया है. उसके मुताबिक तीने एक्ट्रेस श्रीलंका में हो रहा मैच देखने पहुंची हैं. ये साल 1954 की फोटो हैं. गुजशता दौर की हीरोइन्स के फैंस इस फोटो को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

ऐसा है लुक

इस फोटो की खास बात है इन तीनों एक्ट्रेस का स्मार्ट लुक. आमतौर पर ये एक्ट्रेस फिल्मी पर्दे पर हमेशा इंडियन गेटअप में ही दिखीं. साड़ी, सिर पर पल्ला, माथे पर बिंदी. कोई एकाध ही सीन होगा जिसमें ये सलवार सूट या फिर किसी और ड्रेस में दिखी हों. लेकिन इस पिक में नरगिस के साथ एक और एक्ट्रेस जींस और टॉप में दिख रही हैं. कहना गलत नहीं होगा कि दोनों ही बहुत स्मार्ट लग रही हैं. इसके अलावा एक एक्ट्रेस सलवार सूट में ही हैं. हालांकि उनका लुक भी लाजवाब है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास