'आश्रम' के डायरेक्टर का ये कैसा हुआ हाल, साइकिल पर बैठ मजदूरी करने के लिए जाते दिखे प्रकाश झा

Matto Ki Saikal Trailer: बॉलीवुड को राजनीतिक, सामाजिक मुद्दों से जुड़ी सुपरहिट फिल्में देनेवाले, अपनी उम्दा और वास्तविक कहानियों से लोगों को बड़े पर्दे पर समाज का आईना दिखानेवाले, निर्माता और निर्देशक प्रकाश झा ने अब एक्टिंग करने की ओर कमद बढ़ा लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
प्रकाश झा
नई दिल्ली:

Matto Ki Saikal Trailer: बॉलीवुड को राजनीतिक, सामाजिक मुद्दों से जुड़ी सुपरहिट फिल्में देनेवाले, अपनी उम्दा और वास्तविक कहानियों से लोगों को बड़े पर्दे पर समाज का आईना दिखानेवाले, निर्माता और निर्देशक प्रकाश झा ने अब एक्टिंग करने की ओर कमद बढ़ा लिया है. बतौर एक्टर उनकी पहली फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. प्रकाश झा की फिल्म का नाम मट्टो की साइकिल है, जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म मट्टो की साइकिल का ट्रेलर देखकर कहा जा सकता है कि प्रकाश झा केवल एक शानदार फिल्ममेकर की नहीं बल्कि बेहतरीन एक्टर भी हैं.

फिल्म मट्टो की साइकिल के ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि इस फिल्म का कहानी एक ऐसे मजदूर है कि जिसका जिंदगी में उसकी साइकिल बेहद खास है. फिल्म में प्रकाश झा एक ऐसे मजदूर का किरदार कर रहे हैं. जब ये रोल प्रकाश झा के पास आया तब उन्होंने देरी न करते हुए तुरंत हामी भर दी. फिल्म के बारे में प्रकाश झा कहते है,'फिल्म की कहानी मेरे दिल को छू गई,ये ऐसे लाचार रोजगारों की कहानी हैं जो बड़े बड़े हाईवे,रोड और ब्रिज तो बनाते हैं लेकिन खुद की जिंदगी ऐसी पथरीली रास्तो के बीच फंस के रह जाती हैं जिसकी कोई मंजिल नहीं,जहां कोई रोशनी नहीं,सिर्फ दर्द की अंधेर रात बच जाती हैं. यह फिल्म मुझे मेरे 1980 की यादों में लेकर चली गई जब मैंने अपने करियर की शुरुआत डॉक्यूमेंट्री फिल्म्स और 'दामुल' से की थी जो कि मजदूरों के हालात पर बनाई गई थी'. 

प्रकाश झा ने आगे कहा, 'जब फिल्म के डायरेक्टर गनी मेरे पास ये स्क्रिप्ट लेकर आये और उन्होंने मुझे मट्टो का अहम किरदार निभाने के लिए कहा तो मैंने फिल्म की कहानी सुनी. इसके बाद मैंने न सिर्फ एक्टिंग के लिए हा कहा बल्कि प्रोडक्शन की सहायता के लिए भी हाथ बढ़ाया'. 'मट्टो की सायकल' एक उम्मीद की कहानी है, जिसमें मट्टो एक दिहाड़ी मजदूर है जो अपने चार सदस्यों के परिवार के लिए पैसे कमाने के लिए साइकिल से शहर जाता है. फिल्म में बताया जाता है कि कैसे वह और उसका परिवार जीवन के साधारण सुखों पर बातचीत करते हैं. क्या उनका जीवन बदल जाएगा,क्या आखिरकार,मट्टो  एक नई साइकिल खरीदने के अपने सपने को साकार कर पायेगा.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में Air Pollution का Level हुआ गंभीर; Maharashtra में क्या करेंगे Bhujbal?