अभी तो साउथ की फिल्मों का हाहाकार, मलैकोटै वालिबन के बाद आई मूवी की पहली झलक ने कर दिया लोगों को हैरान

साउथ सिनेमा के मेगा प्रिंस वरुण तेज 19 जनवरी को अपना 34 का जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनकी बहुचर्चित फिल्म मटका की पहली झलक को मेकर्स ने रिलीज किया है. इस झलक में वरुण तेज का शानदार अंदाज देखने को मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गुंटूर कारम के बाद अब आया मटका
नई दिल्ली:

साउथ सिनेमा के मेगा प्रिंस वरुण तेज 19 जनवरी को अपना 34 का जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनकी बहुचर्चित फिल्म मटका की पहली झलक को मेकर्स ने रिलीज किया है. इस झलक में वरुण तेज का शानदार अंदाज देखने को मिल रहा है. एक्टर ने मटका से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वरुण तेजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं. वरुण तेजी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर मटका का वीडियो शेयर किया है. 

वीडियो देख आप कह सकते हैं कि वरुण तेजी की यह फिल्म एक क्राइम थ्रिलर होगी. हालांकि झलक से फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चला, लेकिन यह साफ हो गई है कि मटका एक पीरियड फिल्म है जो मटका नाम के सट्टे पर केंद्रित है. मटका एक्टर की 14वीं फिल्म है. खास बात यह है कि फिल्म मटका ने बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही साउथ सिनेमा में डेब्यू करेंगी. हालांकि वह फिल्म में एक्टिंग करती दिखेंगी या टाइटम नंबर अभी यह साफ नहीं हो पाया है. 

गौरतलब है कि मटका का निर्देशन करुणा कुमार ने किया है. इस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका में गुंटूर कारम फेम मीनाक्षी चौधरी हैं, और कलाकारों की टोली में नवीन चंद्र, कन्नड़ किशोर, अजय घोष, माइम गोपी, रूपलक्ष्मी, विजयरामा राजू, जगदीश, राज थिरनदास और अन्य शामिल हैं. वायरा एंटरटेनमेंट्स फिल्म का निर्माण कर रहा है, और संगीत स्कोर जीवी प्रकाश कुमार को सौंपा गया है. मटका कब रिलीज होगा, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है. 

Featured Video Of The Day
Spotlight: फिल्म 'Jaaiye Aap Kahan Jaayenge' को लेकर संजय ने कही दिल की बात | EXCLUSIVE