बेबी जॉन को धूल चटा गई साउथ की ये खतरनाक एक्शन फिल्म, कमा डाले इतने करोड़

यह आंकड़ा इस साल के किसी भी डब्ड साउथ इंडियन बड़ी फिल्मों जैसे वेट्टैयन और कैप्टन मिलर से कहीं बेहतर है. दरअसल, फिल्म के हिंदी वर्जन की कुल कमाई 12 करोड़ के आसपास रहने की संभावना जताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मार्को का बॉक्स ऑफिस पर धमाल
नई दिल्ली:

मलयालम फिल्म मार्को का हिंदी वर्जन बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रहा है. यह फिल्म अपने एक्शन की वजह से हर दिन सुर्खियां बटोर रही है. 17 दिनों में मार्को का हिंदी वर्जन 8.58 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है. यह आंकड़ा इस साल के किसी भी डब्ड साउथ इंडियन बड़ी फिल्मों जैसे वेट्टैयन और कैप्टन मिलर से कहीं बेहतर है. दरअसल, फिल्म के हिंदी वर्जन की कुल कमाई 12 करोड़ के आसपास रहने की संभावना जताई जा रही है. 

हालांकि फिल्म की शुरुआत बहुत धीमी रही थी, जब इसके हिंदी वर्जन ने पहले दिन सिर्फ 0.01 करोड़ की कमाई की थी, उसके बाद पहले शनिवार और रविवार को क्रमशः 0.02 करोड़ और 0.05 करोड़ की कमाई हुई थी, जिससे ओपनिंग वीकेंड का कलेक्शन केवल 0.08 करोड़ रहा था. लेकिन, 17वें दिन यानी 5 जनवरी को फिल्म ने एक जबरदस्त उछाल लिया और तीसरे रविवार को 1.5 करोड़ की कमाई की, जो अब तक के हिंदी वर्जन के लिए सबसे ज्यादा है. तीसरे शुक्रवार को 0.85 करोड़ और तीसरे शनिवार को 1.3 करोड़ कमाने के बाद, मार्को ने तीसरे वीकेंड में कुल 3.65 करोड़ कमाए, जो पहले वीकेंड से 4,462% ज्यादा है.

यहां 15 दिनों का दिनवार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन विवरण दिया गया है:

सप्ताह 1: 0.30 करोड़  
सप्ताह 2: 4.12 करोड़  
दिन 15: 0.85 करोड़  
दिन 16: 1.3 करोड़  
दिन 17: 1.5 करोड़  
कुल: 8.58 करोड़

बेबी जॉन से भी बेहतर प्रदर्शन

उन्नी मुकुंदन की फिल्म मार्को ने बॉक्स ऑफिस पर वरुण धवन की एक्शन थ्रिलर बेबी जॉन को भी पीछे छोड़ दिया है. केलस द्वारा निर्देशित और अटली द्वारा निर्मित बेबी जॉन ने इस वीकेंड केवल 2.1 करोड़ की कमाई की, जिसमें से तीसरे रविवार को सिर्फ 0.85 करोड़ की ही कमाई हो पाई.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार में Nitish या Tejashwi सरकार? जनता ने क्या कुछ कहा? | Syed Suhail