ना बॉलीवुड से ना ही साउथ से, इस इंडस्ट्री का एक्टर बना रामायणम का भरत, देखें PHOTO

इस फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में होंगे. दर्शक उन्हें भगवान राम के रोल में देख सकेंगे. अब ये भी तय हो गया है कि राम के छोटे भाई भरत का किरदार कौन निभाएगा. इस अहम रोल के लिए चुने गए हैं मराठी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता आदिनाथ कोठारे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नितेश तिवारी की रामायण में ये बनेंगे राम के भरत
नई दिल्ली:

निर्देशक नितेश तिवारी और निर्माता नमित मल्होत्रा मिलकर 'रामायण' पर एक मेगा बजट फिल्म बना रहे हैं. जिसकी चर्चा लंबे वक्त से हो रही है. इस फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में होंगे. दर्शक उन्हें भगवान राम के रोल में देख सकेंगे. अब ये भी तय हो गया है कि राम के छोटे भाई भरत का किरदार कौन निभाएगा. इस अहम रोल के लिए चुने गए हैं मराठी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता आदिनाथ कोठारे. इस रोल के लिए पहले भी आदिनाथ के नाम की चर्चा हो चुकी थी. लेकिन अब उन्होंने खुद पुष्टि कर दी है कि वो 'रामायण' में भरत का किरदार निभा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'धुरंधर' को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने आ रहा है 'रोमियो', पिछले साल दी है 133 करोड़ की हिट फिल्म

रोल मिलने का बाद पहला रिएक्शन

भरत का रोल मिलने के बाद आदिनाथ ने अपनी खुशी जाहिर की. बॉलीवुड हंगामा से इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "रामायण जैसी ऐतिहासिक फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है. ये सिर्फ भारत की नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बनने जा रही है." उन्होंने आगे कहा, "इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए मैं कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे चुना. नितेश तिवारी सर ने मुझ पर भरोसा जताया और नमित मल्होत्रा सर ने मुझे ये ज़िम्मेदारी दी. मैं दिल से उनका आभारी हूं."

Advertisement
Advertisement

10 साल से चल रही है तैयारी

आदिनाथ ने फिल्म की तैयारियों के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि फिल्म को लेकर नमित मल्होत्रा और नितेश तिवारी का विजन बहुत क्लियर है. उन्होंने इस प्रोजेक्ट पर बहुत सोच-समझकर और प्लानिंग के साथ काम किया है. आदिनाथ ने बताया कि करीब एक दशक पहले से फिल्म का प्री प्रोडक्शन चल रहा है. उन्होंने ये भी बताया कि नितेश तिवारी ने 2016-17 के आसपास स्क्रिप्ट पर काम शुरू किया था.

Advertisement

फिल्म की बाकी स्टार कास्ट और रिलीज डेट

नितेश तिवारी ‘रामायण' को दो भागों में बना रहे हैं.
•    पहला भाग दिवाली 2026 पर रिलीज होगा
•    दूसरा भाग दिवाली 2027 पर आएगा
फिल्म में रणबीर कपूर राम के किरदार में, साई पल्लवी सीता के रोल में और सनी देओल हनुमान के रूप में नजर आएंगे.
ये फिल्म भारत की सबसे महंगी फिल्म मानी जा रही है. दोनों पार्ट्स का कुल बजट करीब 4000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जिससे ये न केवल भव्य बल्कि ऐतिहासिक भी बनने जा रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gayaji में महिला होमगार्ड अभ्यर्थी के साथ एंबुलेंस में रेप, Chirag Paswan ने उठाए कानून पर सवाल
Topics mentioned in this article