क्या आप जानते हैं 'केजीएफ 2' का मान्यता दत्त कनेक्शन, तो 'अधीरा' संजय दत्त से ही जानें

'केजीएफ 2' 14 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अधीरा का किरदार निभा रहे संजय दत्त से जानें मान्यता दत्त का फिल्म से जुड़ा क्या कनेक्शन है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
'केजीएफ चैप्टर 2' से जुड़ा यह है मान्यता दत्त कनेक्शन
नई दिल्ली:

'केजीएफ 2' 14 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में जहां दर्शक यश उर्फ रॉकी भाई को देखने के लिए बेकरार है तो वहीं इस बार अधीरा यानी संजय दत्त भी चर्चा का विषय बने हुए हैं. इस तरह फैन्स स्क्रीन पर एक जोरदार टक्कर देखने के लिए बहुत ही एक्साइटेड हैं. लेकिन आपको बता दें कि 'केजीएफ 2' संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त से जुड़ा गहरा कनेक्शन है. अगर यह कनेक्शन न होता तो शायद फिल्म में अधीरा के किरदार में संजय दत्त नजर ही नहीं आते. यह हमारा कहना नहीं है बल्कि ऐसा कुछ मानना है खुद अधीरा संजय दत्त का. 

'केजीएफ 2' के ट्रेलर लॉन्च पर संजय दत्त ने अपनी पत्नी मान्यता दत्त को उन्हें फिल्म करने के लिए प्रोत्साहित करने को धन्यवाद दिया. संजय दत्त ने कहा, 'केजीएफ चैप्टर 2 की यह यात्रा मेरे लिए सबक रही है. यह फिल्म एक परिवार के रूप में बनाई गई थी, यहां तक कि स्पॉट बॉय, जूनियर आर्टिस्ट्स हम सब परिवार हैं. मैं यश, मेरे छोटे भाई को एक शानदार को-एक्टर होने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, वो बेहद विनम्र इंसान हैं. रवीना, प्रशांत अधीरा को बनाने के लिए धन्यवाद. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं अपनी पत्नी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे 'केजीएफ 2' करने के लिए राजी किया.'

बता दें 'केजीएफ चैप्टर 2' में संदय दत्त विलेन के रोल में हैं. फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होगी. इसके अलावा उनके पास बिनॉय गांधी निर्देशित 'घुड़चढ़ी', 'शमशेरा' और 'तुलसीदास जूनियर' जैसी फिल्में भी हैं. 

अभिनेता रणबीर कपूर को शादी की खबरों के बीच पैपराजी ने किया क्लिक 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: घर में बैठ के Social Media में...Tejashwi Yadav पर Pappu Yadav का निशाना