मनोज बाजपेयी अगली फिल्म 'डायल 100' को लेकर बोलें- एक रात पर आधारित फिल्म में लगातार बने रहना जरूरी है

बॉलीवुड मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) को कौन नहीं जनता है. अपनी जबरदस्त अदाकारी और एक्शन से उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. अब वो  ZEE5 पर रिलीज होने वाली फिल्म 'डायल 100' में नजर आने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मनोज बाजपेयी फिल्म 'डायल 100' में आएंगे नजर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) को कौन नहीं जनता है. अपनी जबरदस्त अदाकारी और एक्शन से उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) बिहार के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखते हैं और आज इस मुकाम पर अपनी मेहनत से पहुंचे हैं. हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई उनकी वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के दोनों सीजन से वो पूरी दुनिया में जबरदस्त तरीके से मशहूर हो गए हैं. 'द फैमिली मैन' में मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने श्रीकांत तिवारी की भूमिका निभाई है. इसी के साथ उनकी आने वाली फिल्म 'डायल 100' को लेकर वो अब चर्चाओं में बने हुए हैं.

मनोज बाजपेयी ने शेयर किया एक्सपीरियंस

अपनी आने वाली फिल्म 'डायल 100' को लेकर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) कहते हैं 'मैंने इससे पहले "कौन" नामक एक फिल्म की है, "कौन" की कहानी भी इस फिल्म की तरह एक रात की थी. सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा यह है कि आपको लगातार बने रहना चाहिए होता है और प्रदर्शन का ग्राफ सुसंगत होना होता है. लोगों को यह महसूस भी नहीं होना चाहिए कि एक प्रदर्शन हो रहा है, उन्हें यह महसूस करना चाहिए कि यह वास्तविक जीवन है. यह इतना स्वाभाविक और सूक्ष्म होना चाहिए, और इसे नाटकीय प्रदर्शन नहीं होना चाहिए. इसमें स्थिरता होनी चाहिए जो पूरी तरह से प्राकृतिक हो. इसलिए ग्राफ पर काम करने के लिए एक किसी भी पल को हल्के में नहीं ले सकते. यहां तक कि नियमित फिल्मों में भी हमेशा एक या दो दिन का अंतराल होता है और जिस तरह से आप ग्राफ का पालन करते हैं वह बहुत अलग है लेकिन इस तरह की स्थिति में आपको वास्तविक होना पड़ता है और प्रवाह बहुत स्वाभाविक होना चाहिए. 

Advertisement

'डायल 100' में आएंगे नजर

बता दें कि, मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) अपनी हालिया रिलीज सीरीज फैमिली मैन और फैमली मैन 2 (Family man 2) को लेकर खूब सुर्खियों बटोरी हैं. फैमली मैन 2 में की गई उनकी शानदार एक्टिंग ने फैन्स का दिल जीत लिया है. अब वो 'डायल 100' बॉलीवुड थ्रिलर ड्रामा फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसका निर्देशन रेंसिल डी सिल्वा ने किया है. इस फिल्म में मनोज बाजपेयी के साथ नीना गुप्ता और साक्षी तनवर, मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. यह फिल्म 6 अगस्त को  ZEE5 पर रिलीज की जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sriram Krishnan News: कौन हैं श्रीराम कृष्णन, जिन्‍हें Donald Trump ने सौंपी AI की कमान | America